Hindi News Portal
13 February, 2025
अपराध

पुलिस ने गुम हुये 82 मोबाईल कीमती करीबन 25,00,000/- रूपये का जोन 2 के सभी थानो से फरियादियो को वापस कर दिया गया है

भोपाल 2 जनवरी : भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन - 02 भोपाल श्री संजय अग्रवाल , अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री महावीर मुजाल्दे व सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री डॉ. रजनीश कश्यप, ण एमपीनगर अक्षय चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा दीपक नायक के मार्गदर्शन मे सभी थाना प्रभारी जोन 2 के द्वारा टीम गठित कर 80 मोबाइल बरामद करने मे सफलता अर्जित की हैं द्यघटना व पुलिस कार्यवाही :-* थाना क्षेत्र मे विभिन्न स्थानो पर विभिन्न तारीखो मे गुम हुये मोबाइलो के आवेदको द्वारा थाने पर मोबाइल गुमने के संबंध मे आवेदन पेश किये । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त गुम हुये मोबाइलो को तत्काल पुलिस सायबर पोर्टल ष्टश्वढ्ढक्र पर सर्चिंग हेतु डाला गया । सर्चिंग के दौरान मोबाइलो के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नम्बरो को ट्रैक कर 216 मोबाइल कीमती 60,00,000/- का बरामद किये गये । जिसमे जोन-2 के सभी थाने 132 मोबाईल कीमत 35,00,000/- का वापस कर दिये गये है। नव वर्ष में डीसीपी जोन-2 के माध्यम से 82 मोबाईल कीमत 25,00,000/- का फरियादियो को नववर्ष के शुभकामनों के साथ वापस दिया गया ।मुख्य भूमिका:- समस्त थानो से सायबर सेल में लगे अधिकारी व कर्मचारियो के द्वारा । क्रमांक थाना बरामद मोबाईल पूर्व मे फरियादी को दिये गये मोबाईल 1. बागसेवनिया 25- 302 मिसरोद 05 423 गोविन्दपुरा 21 104 अयोध्या नगर 08 085 कटारा 02 066 पिपलानी 09 097 एमपीनगर 06 108 अरेरा 05 099 अवधपुरी 01 10कुल मोबाईल 82 पूर्व में आवेदकों को दिए गए मोबाइल 134

02 January, 2025

पुलिस ने पीएम मोदी के विमान पर हमले की धमकी का कॉल करने वाले व्यक्ति गिरफ्तार किया
यह घटना प्रधानमंत्री के आधिकारिक विदेश दौरे से ठीक पहले हुई थी
पति ने पत्नी के मुंह में डाला मुंह चीखों से गूंज उठा कमरा
महिला के लगे 16 टांके ।
सौरभ शर्मा मामले में ईडी छह गांवों का रिकॉर्ड तलब करेगी
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के साथ सौरभ के बिजनेस कनवेंशन की जांच भी करेगा
रतलाम में मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया
पुलिस ने दुर्ग छत्तीसगढ़ से महिला आरोपी को गिरफ्तार किया दो आरोपी फरार
सैफ अली खान पर हमला करने वाले शहजाद को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,
आरोपी कुश्ती का खिलाड़ी निकला।