Hindi News Portal
13 February, 2025
राजनीति

मध्य प्रदेश कांग्रेस में एकजुट है, कोई भी विवाद नहीं है : कमलनाथ

भोपाल 08 जनवरी । मध्य प्रदेश में कांग्रेस में अंदर खाने चल रही खींचतान की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सफाई दी है। साथ में कहा है कि राज्य में कांग्रेस एकजुट है और किसी तरह का विवाद भी नहीं है। बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई थी और उसके बाद इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कुछ मसलों पर अपनी नाराजगी जताई है। नाराजगी की चर्चाओं के बीच कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेस जन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराजगी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वह निराधार हैं। ज्ञात हो कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष की कमान जब से जीतू पटवारी को सौंपी गई है, उसके बाद से वरिष्ठ नेताओं और नई पीढ़ी के नेताओं के बीच दूरी होने के आरोप लगते रहे हैं। कार्यकारिणी के गठन से लेकर अन्य नियुक्तियों में वरिष्ठ नेताओं की सहमति न लिए जाने की चर्चाएं भी जोरों पर रही। इसी बीच बीते दिनों और राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई और इस बैठक के दौरान कुछ मसलों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के बाद कुछ ऐसी बातें सामने आई जिसमें कहा गया कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की राय को अहमियत नहीं देते हैं। कहा तो यहां तक गया कि कमलनाथ को कार्यक्रमों की जानकारी अखबारों के जरिए मिलती है, जिस पर दिग्विजय सिंह ने भी सहमति जताई, हां यह बात अलग है कि इन नेताओं के बयान खुले तौर पर सामने नहीं आए। यह सारी बातें बैठक में कहे जाने का जिक्र जरूर किया गया और यही कारण है कि अब कमलनाथ को सफाई देना पड़ी है

08 January, 2025

समर्पण दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
पं. दीनदयाल जी के बताए मार्ग पर चलते हुए भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी।
दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP पर निशाना साधा "और लड़ो आपस में…’,
AAP सिर्फ 30 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है वहीं कांग्रेस 0 पर सिमटी
केजरीवाल के घर के अंदर ACB की टीम को नहीं मिली एंट्री, गेट से लौटी
टीम 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी।
दिल्ली चुनाव से पहले चुनाव आयोग का दर्द छलका, माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हैं
आम आदमी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग पर बार-बार आरोप लगाए जा
विकसित भारत के पथ पर मील का पत्थर साबित होगा यह बजट:डॉ नरोत्तम*
पूर्व गृह मंत्री की बजट पर प्रतिक्रिया*