Hindi News Portal
23 March, 2025
भोपाल

लक्ष्य हासिल करने के लिये स्वस्थ रहना जरूरी : प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल : 10 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नियमित अभ्यास से परीक्षा के दौरान बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से जलवायु परिवर्तन पर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान पर जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिये हमारा स्वस्थ रहना जरूरी है। इसके लिये प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद लेने की समझाइश दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कक्षा 10वीं या 12वीं जैसी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक न लाने को जीवन बर्बाद समझ लिया जाता है। यह सही तथ्य नहीं है। जीवन में सफलता की मंजिल के द्वार हमेशा खुले रहते हैं। इसके लिये विद्यार्थियों से उन्होंने लगातार कॉउसिलिंग करने के लिये कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के लिये पढ़ाई के अलावा किसी अन्य हॉबी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से दोस्तों के साथ अपने विचारों को साझा करने की बात कही। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हर विद्यार्थी में कुछ खास गुणों के कारण विशिष्टता होती है। शिक्षकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थी की विशिष्टताओं से परिपूर्ण इस प्रतिभा को सामने लायें। प्रधानमंत्री का संबोधन प्रेरणा देता है : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “परीक्षा पे चर्चा’’ में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन हमें प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को कैरियर चयन के लिये विषय-विशेषज्ञों की कॉउंसलिंग की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि पालकों को बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने से बचना चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को जानकारी देने के लिये नई-नई तकनीक उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इन तकनीकों का अपने ज्ञान बढ़ाने में सही रूप में इस्तेमाल करें। सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने स्वागत भाषण में “परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का उद्बोधन विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को प्रेरणा देता है। “परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के लिये प्रदेश से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपना पंजीयन कराया था।

11 February, 2025

हमारा जीवन वनों से ही संभव है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने विश्व वानिकी दिवस पर वन संरक्षण का संकल्प लेने का किया आह्वान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मालनपुर में मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड एवं संबद्ध उत्पाद संयंत्र का शिलान्यास करेंगे
प्रदेश में रोजगार, कृषि-आधारित उद्योगों और हरित पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्र प्रेम, साहस और गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने वाली फिल्मों को देंगे प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ओपन थियेटर में मुख्यमंत्री ने फिल्म छावा देखी
बजट 2025 में कोई नया टेक्स नहीं गरीब,युवा,अन्नदाता और नारीशक्ति से लेकर बच्चों तक के लिए खुला सौगातों का पिटारा , डॉ अभिलाष
3 लाख नौकरियों के साथ छात्रों और रोजगार के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए ,
मंत्री सारंग सहकारिता विभाग में 25 अनुकंपा नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
-ई-पेक्स के लिए एक दिवसीय हैंड्स ऑन रिफ्रेशर प्रशिक्षण सह संवेदीकरण कार्यक्रम 12 मार्च को