भोपाल 12 फरवरी : राज्य शासन ने सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव शिवनारायण मिश्रा को मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग में सदस्य पद पर नियुक्त किया है। मिश्रा हाल ही में सेवानिवृत्त हुए है।बता दें कि राज्य शासन ने प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग में इसके पूर्व वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस मनोज श्रीवास्तव को नियुक्त किया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग में नियुक् वीसीसीत कर दिया। उन्होंने प्रशासनिक इकाई पुनगर्ठन आयोग से इस्तीफा दे दिया था।मिश्रा के सेवानविृत्त होने के दिन से ही यह माना जा रहा था कि उन्हें शीघ्र ही किसी प्रमुख कार्य में संलग् बीवीन किया जावेंगा।