भोपाल, 13 फरवरी :महापौर मालती राय ने रत्नागिरी स्थित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया और दीनदयाल रसोई में भोजन ग्रहण करने वाले हितग्राहियों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन और अधिक बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर राय ने भोजन का स्वाद भी चखा और हितग्राहियों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के.सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष राजेश चौकसे, पार्षद सुरेन्द्र बाड़ीका आदि मौजूद थे। महापौर मालती राय ने गुरूवार को रत्नागिरी स्थित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया। महापौर ने रसोई केन्द्र की भोजशाला व हितग्राहियों के बैठने के स्थान आदि का अवलोकन किया और भोजन चखकर गुणवत्ता की जांच भी की। महापौर ने दीनदयाल रसोईकर्मियों से भोजन के मीनू, हितग्राहियों की संख्या आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही भोजन ग्रहण कर रहे हितग्राहियों से भी चर्चा की। राय ने दीनदयाल रसोई केन्द्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।