Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास........................कार्तिक
पक्ष...........................शुक्ल
तिथी.........................चतुर्थी
प्रातः 08.51 पर्यंत पश्चात पंचमी
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय............06.33.28 पर
सूर्यास्त............05.47.13 पर
तिथि स्वामी...................यम
नित्यदेवी.....................भेरुंडा
नक्षत्र............................मूल
रात्रि 11.20 पर्यंत पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग..........................सुकर्मा
रात्रि 01.49 पर्यंत पश्चात धृति
करण........................विष्टि
प्रातः 08.51 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु...........................हेमंत
दिन........................शुक्रवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
04 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक...............4
🔯 शुभ रंग........आसमानी
👁🗨 राहुकाल :-
प्रात: 10.46 से 12.10 तक ।
⚜ अभिजीत मुहूर्त :
दोपहर 11.47 से 12.32 तक ।
🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.00 से 09.23 तक लाभ
प्रात: 09.23 से 10.47 तक अमृत
दोप. 12.10 से 01.33 तक शुभ
सायं 04.20 से 05.43 तक चंचल
रात्रि 08.57 से 10.34 तक लाभ ।
🎶 आज का मंत्र :-
।।ॐ कालरात्रे नम: ।।
🍃 आरोग्यं :-
एलोवेरा के फायदे :-
एलोवेरा का यह जूस हमारे लिये कितना उपयोगी हो सकता है-
✏1. तेज धूप में निकलने से पहले एलोवेरा का यह रस अच्छी तरह से अपनी त्वचा पर लगा लें। यह माइस्चराइजर के रुप में भी काम करता है और सनबर्न से त्वचा को बचाता भी है। यदि तेज गर्मी के कारण आपकी त्वचा झुलस चुकी हो तो दिन में तीन बार त्वचा पर इसका रस लगाने से शीघ्र ही आराम पा सकते हैं।
✏2. जलने या चोट लगने पर इसका जेल (गूदा) लगाने से बहुत आराम मिलता है। जलने के तुरन्त बाद उस जगह को ठण्डे पानी से धोकर यह जेल लगा लेने से फफोले भी नहीं निकलते और तीन-चार बार लगा लेने से जलन भी समाप्त हो जाती है।
✏3. एक अच्छे स्वास्थ्यवर्द्धक पेय के रुप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। एक गिलास नारियल पानी में चार चम्मच यह रस मिलाकर पीना शरीर को उर्जा प्रदान करने के साथ ही गर्मी में घर से बाहर होने पर लू से बचाव भी करता है।
⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में वांछित प्रगति की संभावना है। निवेश एवं बचत में वृद्धि होगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
जीवनसाथी से सहयोग और समर्थन मिलेगा। व्यवसाय में उन्नति होगी। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यापार की समस्याओं से मन परेशान रहेगा।अनावश्यक वाद-विवाद को टालें। शत्रु पक्ष आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
संतान की चिंता रहेगी। अचानक आने वाली बाधाओं से मन परेशान रहेगा। परिश्रम का महत्व समझें। व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
उत्साह और उमंग का वातावरण रहेगा। महत्व के कार्य सिद्ध होंगे। समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा। खर्चों में कमी आवश्यक है।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभदायक होंगी। अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे। परिवार की समस्याओं पर ध्यान दीजिए।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
सामाजिक कार्यों में सीमित रहना चाहिए। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। आवास संबंधी समस्या रह सकती है।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
रुका पैसा मिलेगा। मित्रों के सहयोग से अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। नई योजनाएं सफल होंगी। धैर्य, संयम रखकर काम करें। यात्रा के योग हैं।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
व्यापार में लाभदायक सौदे होने के योग हैं। माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कार्य में आशातीत सफलता मिलेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
राज्यपक्ष से लाभ होगा। भाग्योदय के कारण लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा। सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी। नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं। व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे। भाइयों से खटपट हो सकती है। किसी की आलोचना, नकल न करें। वाहन सावधानी से चलाएं।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

04 November, 2016

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं