Hindi News Portal
धर्म

««««« आज का पंचांग »»»»»

🚩 सुप्रभातम् 🚩
कलियुगाब्द......................5118
विक्रम संवत्....................2073
शक संवत्.......................1938
रवि..........................दक्षिणायन
मास.............................कार्तिक
पक्ष ..............................शुक्ल
तिथी.............................पंचमी
प्रातः 10.47 पर्यंत पश्चात षष्ठी
तिथि स्वामी.....................चन्द्र
नित्यदेवी..............वाह्निवासिनी
सूर्योदय................06.33.27 पर
सूर्यास्त................05.47.23 पर
नक्षत्र..........................पूर्वाषाढ़ा
रात्रि 01.32 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा
योग................................धृति
रात्रि 02.01 पर्यंत पश्चात शूल
करण.............................बालव
प्रातः 10.47 पर्यंत पश्चात तैतिल
ऋतु................................हेमंत
दिन............................शनिवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
05 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।
शुभ अंक...............5
🔯 शुभ रंग..........लाल

👁🗨 राहुकाल :-
प्रात: 09.23 से 10.47 तक ।
🚦 दिशाशूल :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.01 से 09.24 तक शुभ
दोप. 12.10 से 01.33 तक चंचल
दोप. 01.33 से 02.56 तक लाभ
दोप. 02.56 से 04.20 तक अमृत
सायं 05.43 से 07.20 तक लाभ
रात्रि 08.57 से 10.34 तक शुभ।
🎶 आज का मंत्र :-
|| ॐ गोपीजनवल्लभाय नमः ||
🍃 आरोग्यं :-
कुष्मांड पेठा खाने का फायदा -
1. मस्तिष्क रोग-
याद्दाश्त की कमजोरी हो या फिर दिमागी बीमारी, पेठा ऐसे रोगियों के लिये अमृत के समान माना जाता है। रोगी को इसके फल का 10-20 ग्राम गूदा खाना चाहिए और साथ ही पेठे का रस पीना चाहिए।
2. शरीर की जलन-
अगर शरीर में जलन होती है और वह हमेशा गरम रहता है तो पेठे के गूदे तथा पत्तों को पीस कर लेप करें। साथ ही बीजों को पीसकर ठंडाई बनाकर पिएं।

3. नकसीर फूटना-
इस समस्‍या को दूर करने के लिये पेठे का रस पिएं या फिर उसका गूदा खाएं। साथ ही सिर पर इसके बीजों का तेल भी लगाया जा सकता है।
4. दमा रोग-
दमा है तो नियमित रूप से पेठा खाइये क्यों कि इससे फेफड़ों को बहुत लाभ मिलता है।
⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
नए परिचय फायदेमंद होंगे। उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। कारोबार में लाभदायी परिवर्तन की संभावना है। धार्मिक यात्रा के योग हैं।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा। विद्यार्थियों को अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
संतान से खट-पट हो सकती है। पारिवारिक समस्याओं से उबर सकेंगे। लापरवाही हानिकारक हो सकती है। विरोधियों से सावधान रहें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी। व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी। फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। संतान से सुख मिलेगा।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे। पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे। गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है। पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें। सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है। मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे। जरूरत से ज्यादा संग्रह नहीं करें। पारिवारिक समस्या हल होगी।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। कोर्ट-कचहरी के कामों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। घर में किसी से विवाद होगा।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
मौके का लाभ उठा सकेंगे। व्यापार में निर्णय सोच-समझकर लें। अति उत्साह से हानि होने की आशंका है। ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
आर्थिक निवेश लाभदायी रहेगा। आपकी सलाह को स्वीकार किया जाएगा। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। सोच-समझकर निर्णय लेने से लाभ होगा।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। कर्ज से दूर रहें। अपनी वस्तुओं को संभालकर रखना आवश्यक है। अपनी बुरी आदतों पर नियंत्रण रखना होगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

 

05 November, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।