Hindi News Portal
व्यापार

सरकार ने कीमतें कम की और चीनी की मिठास बढ़ी

चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी रोकने के लिए सरकार की तरफ से किए गए उपाय कारगर नजर आ रहे हैं।चीनी की थोक कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हो गई। कैबिनेट कमेटी ने चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी रोकने के लिए राज्यों द्वारा भंडारण सीमा लागू करने की अनुमति दी थी।इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के मुताबिक इस साल 15 अप्रैल तक देश भर में चीनी का उत्पादन 243.44 लाख टन रहा जो कि पिछले साल के मुकाबले 21.24 लाख टन कम है। दूसरी तरफ से सरकार की तरफ यह भी कहा गया है कि देश में चीनी की कोई कमी नहीं है और घरेलू खपत के लिए पर्याप्त मात्रा में चीनी है।देश में इस साल 253 लाख टन चीनी के उत्पादन की संभावना है जबकि घरेलू खपत 255 लाख टन की है। पिछले साल की 90 लाख टन चीनी का स्टॉक पहले से देश में मौजूद है। चीनी कारोबारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को एम ग्रेड चीनी की थोक कीमत दिल्ली की मंडी में 3500 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जबकि गत सोमवार को एक ग्रेड चीनी के थोक दाम 3700 रुपये चल रहे थे।चीनी के थोक कारोबारी ने बताया कि सरकार की सख्ती से बाजार से चीनी के खरीदार गायब है। उन्होंने बताया कि अभी चीनी के दाम जरूर गिर गए हैं, लेकिन चीनी मिल की तरफ से अगर आने वाले समय में बाजार में चीनी नहीं भेजी जाती है तो सरकार की सख्ती के बावजूद चीनी के दाम में बढ़ोतरी होगी।  उन चीजों के भंडारण पर लिमिट लगा रही है कि जिनकी कमी नहीं है।।सरकार ने चीनी की उपलब्धता और देशभर में चीनी की कीमत में बढ़ोतरी के विभिन्न कारकों का जायजा लिया। चीनी महंगी होने के रुख को रोकने और थोक तथा खुदरा व्यापारियों को चीनी का भंडारण करने से रोकने के लिए सरकार के लिए चीनी को भंडारण सीमा के दायरे में लाना आवश्यक हो गया था। इस फैसले से चीनी की भंडारण सीमा लागू करने और इसकी आपूर्ति, वितरण, भंडारण नियमित करने में राज्य और केंद्र की एजेंसियां अधिक सशक्त 

04 May, 2016

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।
कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।