Hindi News Portal
व्यापार

BSNL सर्वर ठप, डेढ़ घंटे तक 35 लाख मोबाइल की आउटगोइंग बंद

बीएसएनएल के पुणे स्थित सर्वर में सोमवार को आई तकनीकी खराबी से अचानक प्रदेश के 35 लाख उपभोक्ताओं की आउटगोइंग कॉल बंद हो गई। इसमें राजधानी के भी करीब दो लाख उपभोक्ता परेशान हुए। करीब डेढ़ घंटे तक यह स्थिति रही। लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक कॉल लगना क्यों बंद हो गई। मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र एवं गुजरात के एक करोड़ प्रीपेड उपभोक्ता भी प्रभावित हुए।
बीएसएनल के महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने बताया कि सुबह 11 बजे से करीब साढ़े 12 बजे तक प्रीपेड उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आउटगोइंग कॉल बंद रहे जबकि इनकमिंग कॉल चालू थे। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद सर्वर ठीक हो गया और सेवाएं सामान्य हो गईं।
पुणे स्थित बीएसएनएल के सर्वर में आउटगोइंग कॉल की बिलिंग गड़बड़ाने लगी थी। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में हर फोन कॉल का समय के हिसाब से कितना पैसा काटना है इसका हिसाब फीड है लेकिन सुबह सर्वर में तकनीकी खराबी से यह रिकॉर्ड जनरेट होना बंद हो गया। लिहाजा, बीएसएनएल ने रिकॉर्ड दुरुस्त होने तक आउटगोइंग काल बंद कर दी।

15 November, 2016

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।