Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞

कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास......................मार्गशीर्ष
पक्ष...........................कृष्ण
तिथी........................दशमी
प्रातः 08.22 पर्यंत पश्चात चतुर्थी
रवि.....................दक्षिणायन
सूर्योदय...........06.41.11 पर
सूर्यास्त...........05.42.05 पर
तिथि स्वामी................विष्णु
नित्यदेवी............नित्यक्लिना
नक्षत्र.....................मृगशिरा
प्रातः 07.40 पर्यंत पश्चात आर्द्रा
योग..........................सिद्धि
प्रातः 11.07 पर्यंत पश्चात साध्य
करण........................विष्टि
प्रातः 08.22 पर्यंत पश्चात बव
ऋतु...........................हेमंत
दिन.........................गुरुवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
17 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।
👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर 01.32 से 02.54 तक ।
🚦 दिशाशूल :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
☸ शुभ अंक..................8
🔯 शुभ रंग.................पीला
✡ चौघडिया :-
प्रात: 06.44 से 08.05 तक शुभ
प्रात: 10.49 से 12.11 तक चंचल
दोप. 12.11 से 01.32 तक लाभ
दोप. 01.32 से 02.54 तक अमृत
सायं 04.16 से 05.38 तक शुभ
सायं 05.38 से 07.16 तक अमृत
रात्रि 07.16 से 08.54 तक चंचल |
🍃 आरोग्यं :-
आँख दुखने पर :-
गर्मी की वजह से आँखें दुखती हो तो लौकी को कद्दूकस करके उसकी पट्टी बाँधने से लाभ होता है।
आँखों से पानी बहने पर -
1. आँखें बन्द करके बंद पलको पर नीम के पत्तों की लुगदी रखने से लाभ होता है। इससे आँखों का तेज भी बढ़ता है।
2. रोज जलनेति करें। 15 दिन तक केवल उबले हुए मूँग ही खायें। त्रिफला गुगल की 3-3 गोली दिन में तीन बार चबा-चबाकर खायें तथा रात्रि को सोते समय त्रिफला की तीन गोली गर्म पानी के साथ सेवन करें। बोरिक पावडर के पानी से आँखें धोयें इससे लाभ होता है।
मोतियाबिंद (Cataract)एवं झामर
1. पलाश (टेसू) का अर्क आँखों में डालने से नये मोतियाबिंद में लाभ होता है। इससे झामर में भी लाभ होता है।
2. गुलाबजल में विषखपरा (पुनर्नवा) घिसकर आँजने से झामर में लाभ होता है।
⚜ आज का राशिफल :-
🐑 राशि फलादेश मेष :-
भौतिक सुख-साधनों में रुचि बढ़ेगी। मन में उत्साह, ऊर्जा का संचार होगा। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ेगी। परिवार में सुख-शांति रहेगी।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। निज प्रयासों से अपने बलबूते पर उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। आय-व्यय में संतुलन रहेगा।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
आपसी मामलों को सावधानी से हल करना होगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। पिछले कार्यों में विशेष सफलता मिलेगी।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
बुद्धि का प्रयोग करके धन अर्जित करेंगे। भागीदारी में नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। शुभ कार्यों की योजनाएं बनेंगी। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। जीवनसाथी से मतभेद होंगे।
👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर होंगी। व्यापार अच्छा चलेगा। संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी। दूसरों की देखा-देखी नहीं करें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
सोचे हुए काम बनेंगे। सुख, शांति, समृद्धि बढ़ेगी। व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा। जवाबदारी के कार्य ठीक से कर पाएंगे।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
महत्वपूर्ण यात्रा के योग बनेंगे। प्रतिष्ठित व्यक्ति से मेल-जोल बढ़ेगा। कला की तरफ रुझान होगा। व्यापार में नए अनुबंध होंगे।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
आय में वृद्धि के योग हैं। व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें। किसी से सहयोग की आशा नहीं करें। वाद-विवाद में नहीं पड़ें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
सम्मान के अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार में आशानुकूल लाभ होगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे। वाहन क्रय करने के योग हैं।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा। आजीविका एवं सुख के साधन जुटा पाएंगे।
🐟 राशि फलादेश मीन :-
जोखिम, जवाबदारी के कामों से बचकर रहें। परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा। व्यापार की स्थिति संतोषजनक रहेगी।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। शुभम भवतु ।।

17 November, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।