Hindi News Portal
अपराध

16 साल की प्रेग्नेंट लड़की ने 12 साल के लड़के पर लगाया रेप का आरोप,

रीवा ; रीवा जिले का है. यहां सोहागी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में 16 साल की लड़की ने महिला थाने पहुंचकर 12 साल के लड़के पर अपने साथ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी.
16 साल की एक लड़की कथित तौर पर 7 माह पहले हुए रेप के बाद प्रेग्नेंट हो गई और लड़की 12 साल के लड़के को अपने होने वाले बच्चे का पिता बता रही है.
पुलिस को पहले तो इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन लड़की एफआईआर करने पर अड़ गई तो पुलिस ने 12 साल के लड़के का मेडिकल परीक्षण कराया. डॉक्टरों ने अपनी जांच में उसे अभी किसी का पिता बनने लायक नहीं बताया है.
महिला थाना प्रभारी पहले उसकी शिकायत दर्ज करने के लिए राजी नहीं थी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा. लेकिन लड़की के दबाव में जीरो पर कायमी कर सोहागी थाने को आगे जांच के लिए फाइल भेज दी गई.
16 साल की पीड़िता का दावा है कि, जिस लड़के पर रेप का आरोप लगा रही है, वह उससे बेहद अच्छे से परिचित है. दोनों एक ही गांव के हैं और परिचय होने की वजह से एक-दूसरे के घर उनका आना-जाना था.
पीड़िता की मानें तो सात महीने पहले वह लड़के के घर गई हुई थी. रात को उसने खाना खाया और फिर वहीं सो गई थी. सुबह उसकी नींद खुली तो लड़का उसके पास लेटा हुआ था.
पीड़िता ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद वह प्रेग्नेंट हो गई. इस वजह से आरोप है कि बच्चे ने उसके साथ बलात्कार किया है.
लड़की के आरोप लगाने पर पुलिस ने 12 साल के लड़के की तलाश की और फिर उसका मेडिकल परीक्षण कराया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि 12 साल का बच्चा ना तो रेप करने की शक्ति रखता है और ना ही पिता बन सकता है.
पुलिस ने लड़के को विश्वास में लेकर बात की, तो वह कुछ भी नहीं बता पाया. ऐसे में पुलिस ने पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद बच्चे को फिर से परिवार को सौंप दिया है.
वहीं, लड़की अभी भी अपने बयान पर कायम रहने की वजह से पुलिस अब डीएनए परीक्षण के जरिए मामले की तह तक जाने की कोशिशों में जुटी हैं |.

 

17 November, 2016

बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए
सचिन भी डीपफेक का शिकार हुए , फेक वीडियो वायरल पर लोगों को किया सतर्क
सभी से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में ऐसे वीडियो, विज्ञापनों और ऐप्स की शिकायत करें