Hindi News Portal
मनोरंजन

रामायण' के विभीषण की ट्रेन हादसे में हुई मौत

मुबई ; अस्सी के दशक के महशूर शो रामायण में विभीषण की भूमिका अदा करने वाले गुजराती एक्टर मुकेश रावल की बीते मंगलवार अकस्मात मृत्यु हो गयी। उनका शव मुम्बई के कांदिवली इलाके में पटरी पर मिला। जहां पुलिस ने इसे खुदखुशी का मामला बताया है तो वहीं घरवाले इस बात से इंकार कर रहें हैं।
जिस दिन मुकेश की मृत्यु हुई उस दिन वह घर से से बैंक के लिए पैसा निकालने गए थे और वहां से घाटकोपर डबिंग के लिए जा रहे थे। हालांकि मुकेश के परिवार ने पूरी तरह से ऐसी किसी भी आशंका से इनकार किया है। उनका कहना है कि घर पर दिन भर के काम की जानकारी देकर मुकेश गए थे। ऐसे में सुसाइड की कोई वजह ही नहीं है।.वहीं मुकेश के भाई विजय रावल का कहना है कि, न तो वो तनाव में थे और ना ही ऐसी कोईपारिवारिक वजह थी, जिसके कारण वो आत्महत्या करते। वहीं पुलिस फिलहाल मुकेश की बेटी का बयान दर्ज कर रही है। मुकेश रामायण के 'कोई अपना सा', 'हसरतें' और 'बींद बनूँगा और घोड़ी चढूँगा' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। सीरियल के अलावा उन्होनें जिद, सट्टा, औजार और कसम जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में दर्शकों का दिल जीता था। आखिरा बार मुकेश एक गुजराती फिल्म में नजर आए थे।

17 November, 2016

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।