Hindi News Portal
अपराध

फरार साध्वी देवा ठाकुर ने किया सरेंडर

करनाल। शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने और इस दौरान एक महिला की मौत होने के मामले में पुलिस ने आरोपी हिंदू संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा की उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। साध्वी देवा ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर में करनाल कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट की ओर से साध्वी देवा ठाकुर को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में साध्वी देवा ठाकुर पिछले तीन दिन से फरार चल रही थी। कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान साध्वी ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि गोलियां चलाने वाले सुरक्षाकर्मी हैं। जो अभी फरार है। उन्होंने खुद को एक षडयंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया। सरेंडर करने के दौरान साध्वी ने भगवा कपड़े की बजाय सादा कपड़े ही पहन रखे थे।
मामला यह था किएक शादी समारोह मै साध्वी डांस फ्लोर पर गईं और डीजे को अपनी पसंद का गाना लगाने के लिए कहा. फिर उन्होंने वहां नाचना शुरू कर दिया. इसके बाद वे हवा में गोलियां चलाने लगीं. आस पास के लोग डर गए. दूल्हा और दुल्हन के परिवारवालों ने उनसे ऐसा ना करने की गुजारिश की. लेकिन साध्वी ने किसी की एक ना सुनी. और दूल्हे की 50 साल की चाची को गोली लगी और वे गिर पड़ीं और तीन और लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल थे और मोके से साध्वी और उनके छह गार्ड वहां से भाग निकले.

 

 

19 November, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है