Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🚩 🌞 सुप्रभातम् 🌞 🚩
कलियुगाब्द.............5118
विक्रम संवत्...........2073
शक संवत्..............1938
मास..................मार्गशीर्ष
पक्ष.......................कृष्ण
तिथी...................अष्टमी
रात्रि 02.23 पर्यंत पश्चात नवमी
तिथिस्वामी................वसु
नित्यदेवी..............त्वरिता
रवि.................दक्षिणायन
सूर्योदय.......06.44.19 पर
सूर्यास्त.......05.41.35 पर
नक्षत्र......................मघा
दुसरे दिन प्रातः 05.08 पर्यंत पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग.........................इंद्र
रात्रि 12.25 पर्यंत पश्चात वैधृति
करण....................बालव
दोप 02.03 पर्यन्त पश्चात कौलव
ऋतु........................हेमंत
दिन.....................सोमवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
21 नवम्बर सन 2016 ईस्वी ।

👁‍🗨 राहुकाल :-
प्रात: 08.08 से 09.29 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक...............4
🔯 शुभ रंग..............लाल

✡ चौघडिया :-
प्रात: 06.47 से 08.08 तक अमृत
प्रात: 09.29 से 10.50 तक शुभ
दोप. 01.33 से 02.54 तक चंचल
अप. 02.54 से 04.15 तक लाभ
सायं 04.15 से 05.37 तक अमृत
सायं 05.37 से 07.15 तक चंचल ।

🍃 आरोग्यं :-
कान में पीब (मवाद) होने परः

पहला प्रयोगः फुलाये हुए सुहागे को पीसकर कान में डालकर ऊपर से नीं बू के रस की बूँद डालने से मवाद निकलना बंद होता है ।
मवाद यदि सर्दी से है तो सर्दी मिटाने के उपाय करें। साथ में सारिवादीवटी 1 से 3 गोली
दिन में दो बार व त्रिफला गुग्गल 1 से 3 गोली दिन में तीन बार सेवन करना चाहिए।

दूसरा प्रयोगः शुद्ध सरसों या तिल के तेल में लहसुन की कलियों को पकाकर 1-2 बूँद सुबह-शाम कान में डाल ने से फायदा होता है ।

⚜ आज का राशिफल :-

🐑 राशि फलादेश मेष :-
नई योजना में लाभ के योग हैं। आमदनी बढ़ने से निवेश में वृद्धि होगी। श्रेष्ठजनों से मेल आपकी उन्नति में सहायक हो सकता है।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
परिवार के सदस्यों की चिंता रहेगी। बोलचाल में संयम रखें। संतान की गतिविधियों पर नजर रखें। कार्य में विस्तार होगा। कानूनी काम होंगे।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
भूमि, आवास की समस्याओं में वृद्धि की आशंका है। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करें। व्यय में कटौती का प्रयास करें।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
आर्थिक चिंता के कारण मन में असंतोष रहेगा। लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग हैं।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-
परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा। कटु वचनों का प्रयोग न करें। व्यापार में विस्तार हेतु प्रयास अधिक करना पड़ेगा। संपर्क क्षेत्र बढ़ेगा।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
आज विशेष लाभ होने की संभावना है। अनुकूल समाचार मिलेंगे। संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी। दुस्साहस नहीं करें।

⚖ राशि फलादेश तुला :-
व्यापार में सफलता मिलेगी। कानूनी उलझनें बढ़ सकती हैं। मकान संबंधी समस्या का समाधान होगा। आजीविका में इच्छित लाभ के योग हैं।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
विलासिता की वस्तु क्रय करने का योग बनेगा। कार्यस्थिति में सुधार की संभावना है। पारिवारिक समस्या की ओर ध्यान दें।

🏹 राशि फलादेश धनु :-
बुद्धिमानी से कई रुके कार्य पूर्ण होने के योग बनेंगे। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। संत समागम होगा।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी। बुद्धिमानी से समस्या का समाधान होगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। अनायास लाभ होने के योग हैं।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान मिलेगा। पराक्रम बढ़ेगा। नवीन उपलब्धियों के साथ अनायास लाभ के योग बनेंगे।

🐟 राशि फलादेश मीन :-
आजीविका संबंधी प्रयासों में इच्छानुरूप सफलता प्राप्त नहीं होगी। लाभ में कमी आएगी। व्यर्थ के विवाद उलझन में डाल सकते हैं।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

21 November, 2016

अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं
खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से पौने दो करोड़ निकले विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात भी मिले, सिक्कों की गिनती जारी…
भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है