Hindi News Portal
व्यापार

नोटबंदी के बाद सोने-चांदी के दाम में गिरावट का दौर जारी

भोपाल। नोटबंदी के बाद नकदी के संकट के बीच सोना-चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। बीतेरोज सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपए टूटा तो चांदी के दाम 550 रुपए कम हो गए। यही स्थिति आगे भी बने रहने की संभावना है। नोटबंदी के बाद से ही सर्राफा बाजार में लगातार अनिश्चितता बनी हुई थी। आठ नवम्बर की रात तो सोने-चांदी की कीमतें आसमान पर पहुंच गईं और लोगों ने पुराने नोटों से जमकर खरीददारी की, लेकिन जब आयकर विभाग का डंडा दिखाया गया, तो सोने-चांदी के दाम दूसरे दिन से ही गिरना शुरू हुए। शुक्रवार को सोने का भाव 29950 प्रति दस ग्राम था। यह शनिवार को गिरकर 29500 रुपए पर आ गया। चांदी शुक्रवार को 41050 रुपए प्रतिकिलो थी। यह शनिवार को गिरकर 40500 रुपए पर आ गई। सर्राफा बाजार में नकदी संकट के चलते ग्राहक नहीं हैं। दुकानें खाली हैं। कारोबार ठप है। नकदी फ्लो नहीं होने से बाजार में खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में मंदी से सोना-चांदी के बड़े बाजार में सुस्ती है। इसका असर छोटे शहरों में हो रहा है। सोना-चांदी के दाम में गिरावट आ रही है। उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उनका ये भी कहना था कि नोटबंदी के बाद लोग सोने में निवेश करने से भी डर रहे हैं। यही कारण है कि शादियों के सीजन में भी कारोबार पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।

28 November, 2016

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।
कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।