Hindi News Portal
स्वास्थ

आहार जो कर सकते है सफ़ेद बालो की समस्या का समाधान

असमय बाल सफेद होना आपको परेशान कर सकता है. इसके लिए आप तमामत तरह के उपाय करते हैं. लेकिन, इन सबके साथ ही अगर आप अपने आहार में कुछ चीजों को शामिल कर लें, तो आप वक्त से पहले पकते बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं.
1-पत्तेदार सब्जियों में भरपूर मात्रा में विटामिन-बी पाया जाता है जो बालों को सफेद होने से बचाता है. विटामिन बी-6 और विटामिन बी-12 लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करते हैं जिससे सिर में ऑक्सीजन जाता है. लेकिन बिटामिन बी की कमी से बालों को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन नही मिल पाता है, इसलिए विटामिन बी की कमी दूर करने के लिए पत्तेदार सब्जियों का सेवन कीजिए.
2-मेलेनिन के कारण बालों को रंग प्रदान करता है और मेलेनिन का उत्पादन शरीर में कॉपर की मात्रा पर निर्भर है. अगर शरीर में कॉपर की कमी है तो बाल सफेद हो जाते हैं. शरीर में कॉपर की कमी दूर करने के लिए स्वीट थेरेपी का सहारा लीजिए. कॉपरयुक्त खाद्य-पदार्थों का सेवन कीजिए, इसके लिए चॉकलेट, मशरूम और दाल खाइए.
3-बालों को सफेद होने से बचाने के लिए समुद्री मछलियों को सेवन करना चाहिए. समुद्री मछली जैसे- सालमन में सेलेनियम होता है, जो कि हार्मोन को संतुलित करता है और बालों को सफेद होने से बचाने के लिए हार्मोन का संतुलन होना बहुत जरूरी है. इसलिए सप्ताह में एक बार सालमन मछली खाइए.
4-स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी पाया जाता है, जो कोलेजन उत्पादन करता है. कोलेजन बढ़ती उम्र में बालों को सफेद होने से बचाता है. स्ट्रॉबेरी खाने में स्वादिस्ता तो होता ही साथ ही यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसलिए बालों को सफेद होने से बचाने के लिए पोषण और विटामिन युक्त आहार ज्यादा मात्रा में लीजिए.

06 December, 2016

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी