Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞

कलियुगाब्द................5118
विक्रम संवत्..............2073
शक संवत्.................1938
रवि....................दक्षिणायन
मास.....................मार्गशीर्ष
पक्ष..........................शुक्ल
तिथी......................चतुर्दशी
प्रातः 09.16 पर्यंत पश्चात पूर्णिमा
तिथि स्वामी................कलि
नित्यदेवी.............भगमालिनी
सूर्योदय..........06.58.28 पर
सूर्यास्त..........05.44.37 पर
नक्षत्र......................रोहिणी
रात्रि 09.40 पर्यंत पश्चात मृगशिरा
योग.........................साध्य
रात्रि 12.38 पर्यंत पश्चात शुभ
करण.......................वणिज
प्रातः 09.16 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु..........................हेमंत
दिन......................मंगलवार

🇰🇾 आंग्ल मतानुसार :-
13 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी |

☸ शुभ अंक............4
🔯 शुभ रंग............लाल

👁🗨 राहुकाल :
दोप 02.59 से 04.19 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा -
यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 09.41 से 11.00 तक चंचल
प्रात: 11.00 से 12.20 तक लाभ
दोप. 12.20 से 01.40 तक अमृत
दोप. 02.59 से 04.19 तक शुभ
रात्रि 07.19 से 08.59 तक लाभ ।

🎶 आज का मंत्र :-
|| ॐ वज्रदेहाय नमः ||

📣 संस्कृत सुभाषितानि :-
अष्टादशोऽध्यायः - मोक्षसंन्यासयोग :-
अर्जुन उवाच -
नष्टो मोहः स्मृतिर्लब्धा त्वत्प्रसादान्मयाच्युत ।
स्थितोऽस्मि गतसन्देहः
करिष्ये वचनं तव ॥१८- ७३॥
अर्थात :-
अर्जुन बोले- हे अच्युत! आपकी कृपा से मेरा मोह नष्ट हो गया और मैंने स्मृति प्राप्त कर ली है, अब मैं संशयरहित होकर स्थिर हूँ, अतः आपकी आज्ञा का पालन करूँगा॥73॥

🍃 #‎ आरोग्यं :-
सामान्य चोट, सुजन व मोच में गेंदे के फूल का प्रयोग:-
गेंदे के फूल की पत्तियों को सिलबट्टे पर चटनी की तरह पीसकर लेप तैयार करे | इस लेप को प्रभावित स्थान पर लगाए फर्क आप स्वयं अनुभव करेंगे |
यह प्रयोग पूर्ण रूपेण आराम होने तक नियमित कर सकते है |

⚜ आज का राशिफल :-

🐏 राशि फलादेश मेष :-
यश, उत्साह बढ़ेगा। रोजगार में आय के स्थायी स्रोत प्राप्त होने के योग हैं। शुभ एवं अनुकूल समाचार प्राप्त हो सकते हैं। परोपकार करेंगे।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। कार्य का विस्तार होगा। रिश्तेदारों से संबंध प्रगाढ़ होंगे। चोरों से सावधान रहें। रुका पैसा मिलेगा।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यापार-व्यवसाय में आशातीत सफलता मिलेगी। खान-पान में अनियमितता से बचें। क्रोध, आवेश पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य सुधरेगा।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
कार्यों को टालने का प्रयास न करें। व्यापार में नए एवं लाभदायी प्रस्ताव मिलेंगे। सुख-समृद्धि बढ़ेगी। बुद्धिमानी से समस्या का समाधान संभव है।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-
परिवार एवं निवास स्थान की समस्या रह सकती है। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संबंधों का लाभ प्राप्त हो सकेगा। आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। संपत्ति की आकांक्षा पूर्ण होगी। कार्य की सफलता के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

⚖ राशि फलादेश तुला :-
व्यापार में इच्छित लाभ के योग हैं। संतान की ओर से थोड़ा कष्ट रहेगा किंतु प्रयास करने से समस्या हल हो सकती है।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
व्यक्तिगत कार्यों में उन्नति की संभावना है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। यात्रा में अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

🏹 राशि फलादेश धनु :-
कामकाज में इच्छानुरूप परिणाम कम आएंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें। व्यर्थ विवादों से दूर रहें। भागदौड़ अधिक होने से थकान हो सकती है।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। धर्म में रुचि बढ़ेगी।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
लाभ प्राप्ति में रुकावटें आ सकती हैं। पिछले दिनों से अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है। आपका प्रभाव बढ़ने से शत्रु परास्त होंगे।

🐬 राशि फलादेश मीन :-
समाज में आपकी प्रशंसा होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। आवेश पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी के सम्मान से प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकेगी।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

☯ आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🚩🚩🎋💐🌹🌷

13 December, 2016

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।