Hindi News Portal
व्यापार

नोटबंदी के बाद से सब्जी के दामों भारी कमी और आलू मुफ्त में बाटे

कानपुर: नोटबंदी के बाद से खरीद कम होने से सब्जी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। इससे खरीददार तो खुश है लेकिन सब्जियां उगाने वाले किसान और व्यापारी परेशान हैं। नोटबंदी के पहले तक 24 रूपये प्रति किलो बिकने वाला आलू वर्तमान में 5 रूपये किलो तक बिक रहा है और कुछ इलाकों में किसानों ने कोल्ड स्टोरेज में रखा पुराना आलू निकालकर जरूरतमंदों को मुफ्त में बांटना शुरू कर दिया है।
आलू की अधिकता का आलम यह है कि किसानों के एक समूह ने जिला जेल में करीब 400 बोरे आलू नि:शुल्क कैदियों के लिये दिया है जिसकी पुष्टि जेल प्रशासन ने भी की है। कल्याणपुर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाने वाले घाटमपुर के किसान कमलेश कुमार ने बताया कि केवल आलू ही नहीं, बल्कि 20 रूपये में बिकने वाला प्याज अब 10 रूपये, 20 रूपये किलो बिकने वाला टमाटर 10 रूपये, 28 रूपये में बिकने वाली गाजर 15 रूपये प्रति किलो, 20 रूपये में बिकने वाला पालक अब पांच रूपये किलो, 10 रूपये प्रति बिकने वाली फूलगोभी अब पांच रूपये किलो में बिक रही है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में 50 से 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।उन्होंने कहा कि लोगों के पास नकदी कम होने से मांग घट गयी है, सस्ती होने के बावजूद लोग उतनी ही सब्जी खरीद रहे हैं जितनी जरूरत है। खराब होने और मंडी से वापस ले जाने के डर से हम लोग औने-पौने दामों में सब्जी बेचकर चले जाते हैं।सबसे खराब हालत आलू की है। मार्केट में नया आलू आ गया है। किसानों के पास पुराना आलू कोल्ड स्टोरेज में रखा था जिसे वे वहां से निकाल कर शादी ब्याह के लिये जरूरतमंदों को मुफ्त में बांट रहे हैं। इसके अलावा अन्य जरूरतमंदों को भी मुफ्त में आलू दिया जा रहा है। बिठूर के एक अन्य सब्जी विक्रेता महेश शर्मा ने बताया कि अच्छी बिक्री होने से किसानों की भरपाई हो जाती थी लेकिन सब्जी के दाम गिरने से किसानों को फसल की लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।

 

 

13 December, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”