Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिलेगा सातवां वेतन वेतनमान: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन के स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्द सातवां वेतनमान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को केंद्र के अनुरूप सातवां वेतनमान देने के लिए सहमत है। सिंह आज दोपहर यहां अपने निवास में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से राज्य में छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के समान एक जुलाई 2016 से महंगाई भत्ते की सात प्रतिशत अतिरिक्त किश्त जल्द दिलाने का भी आग्रह किया है।
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि केंद्र सरकार ने अपने विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत निकायों में कार्यरत छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के लिए एक जुलाई 2016 से महंगाई भत्ते की यह अतिरिक्त किश्त पहले ही घोषित कर दी है।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देने, राज्य में सातवें वेतनमान को यथाशीघ्र लागू करने, कर्मचारी संगठनों को दी जाने वाली मान्यता को यथावत जारी रखने, वेतन विसंगति को तत्काल दूर करने तथा केंद्र और मध्यप्रदेश की तरह महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश स्वीकृत करने की मांग की है।

साभार: जनसत्ता

 

26 December, 2016

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,