Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दो बहादुर बच्चों राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो बहादुर बच्चों तुषार वर्मा और नीलम ध्रुव को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद ने छत्तीसगढ़ के पांच बच्चों का प्रस्ताव राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा था। बेमेतरा के हरदी गांव के तुषार वर्मा को पड़ोसी के घर में लगी आग को वीरता पूर्वक बुझाने के कारण पुरस्कार मिला। वहीं कुमारी नीलम धु्रव को एक बच्ची को तालाब में डूबने से बचाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
तुषार ने गांव के पड़ोसी के कोठे में लगी आग को बहादुरी से बुझाया। गांव के भूलूराम वर्मा के घर के पीछे स्थित कोठे में आग लग गई। घर में केवल वृद्ध दम्पति रहते थे। आग लगने पर जब हल्ला हुआ तो तुषार घर से खाना छोड़कर वहां पहुंचा। कोठे के ऊपर चढ़कर नीचे पड़ोसियों से पानी ले-लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग की लपटें तेज होने के कारण उसे बड़ी तकलीफ भी होने लगी, किन्तु वह साहस के साथ आग बुझाने में लगा रहा।
जब तक कोठे के ऊपर बांस बल्लियों में लगी आग बुझ न गई, तब तक वह रात 11 बजे तक तत्परता से आग बुझाने में लगा रहा। इस घटना में तुषार आग से झुलस गया, जिसका बाद में प्राथमिक उपचार कराया गया।
मुजगहन निवासी कुमारी नीलम ध्रुव अपनी सहेली टिकेश्वरी ध्रुव के साथ गांव के शीतला तालाब में नहा रही थी। इस दौरान टिकेश्वरी का पैर फिसलने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।
टिकेश्वरी को तालाब में डूबते देखकर नीलम ने अपनी जान की परवाह के बिना उसे बचाने तालाब में कूद पड़ी। अथक प्रयासों के बाद वह टिकेश्वरी के सिर के बाल को पकड़कर खींचते हुए तालाब से बाहर निकाल लाई और जान बचाने में कामयाब हो गई।

 

 

10 January, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,