Hindi News Portal
खेल

ओलम्पिक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त और शीतल शर्मा एक-दूजे के हुए शादी में पहुंचे खिलाड़ी और नेता

नई दिल्ली। भारत के मशहूर रेसलर और ओलम्पिक विजेता योगेश्वर दत्त कांग्रेस नेता की बेटी शीतल शर्मा सोमवार को विवाह बंधन में बंध गए। दिल्ली के अलीपुर स्थित द जेहान गार्डन में शादी की सारी रस्में हुईं। शादी में बीजेपी, कांग्रेस और 'आप' के नेताओं समेत कई खिलाड़ी भी शामिल हुए और नये-नवेले जोड़े को आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं और आशीष दिया।
गौरतलब है कि योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल कांग्रेसी नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं। इस शादी में खास तौर पर रेसलर योगेश्वर को बधाई देने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे थे। सीएम मनोहर लाल शादी में योगेश्वर दत्त को तोहफा मै गांव भैंसवाल के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री के इस तोहफे की रकम से गांव के विकास के लिए काम किया जाएगा।
तोहफे के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि योगेश्वर ने पूरी दुनिया में गांव का नाम रौशन किया है, इसलिए आज के दिन मैं गांव की सभी मांगों को पूरा करने का वादा करता हूं। गांव में पीने का पानी, खेत के लिए नहरी पानी, पक्की सड़कें जैसी तमाम जरूरत की चीजों पर काम किया जाएगा। योगेश्वर दत्त ने कहा कि शादी के बाद भी खेलना जारी रखूंगा। अब उनका लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम्स हैं और वो उसकी तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं। शादी होने से उनकी तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

17 January, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल