Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

छात्रा को बाथरूम नही जाने देने पर स्कूल पर 8.5 करोड़ का मुआवजा

अमरीका में एक स्कूल को 12.5 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए का मुआवज़ा देने का आदेश दिया गया है, क्योंकि उसकी बदइंतजामी से एक छात्रा को मजबूरी में बाल्टी में पेशाब करना पड़ा था.
मामला कैलिफोर्निया के एक स्कूल का है. सुपीरियर कोर्ट ज्यूरी ने 2012 में हुई इस घटना के लिए स्कूल को मुआवज़ा देने का आदेश दिया है.
पूर्व छात्रा ने कोर्ट को बताया था कि इस घटना की वजह से वह अवसादग्रस्त हो गई थी और उसके मन में ख़ुदकुशी करने जैसे ख़याल भी आए थे.
मुकदमे के अनुसार अब 19 साल की हो चुकी पैट्रिक हेनरी हाई स्कूल की छात्रा ने कहा कि उसने बाथरूम जाने की इजाज़त मांगी थी, लेकिन शिक्षिका गोन्जा वोल्फ़ ने इनकार कर दिया था.
शिक्षिका का कहना था कि इस क्लास में बाथरूम ब्रेक की इजाज़त नहीं थी.
शिक्षिका ने हेनरी को बगल वाले कमरे में जाने को कहा, जहाँ वो बाल्टी में पेशाब कर सकती थी और फिर इसे सिंक में डाल सकती थी.
पूर्व छात्रा ने स्कूल पर पहले 25 हज़ार डॉलर का दावा किया था, लेकिन निचली अदालत ने इसे ख़ारिज कर दिया था.
स्कूल का कहना था कि अध्यापक का इरादा कभी भी छात्रा को बेइज्ज़त करने का नहीं था.
हालाँकि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रा और उसकी उसकी मां से माफ़ी मांगी और शिक्षकों को निर्देश दिए कि बाथरूम ब्रेक की इजाज़त है.


सौजन्य ; बी बी सी

27 January, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,