Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞

कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास............................माघ
पक्ष............................शुक्ल
तिथी........................सप्तमी
रात्रि 10.49 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि......................उत्तरायण
सूर्योदय............07.05.17 पर
सूर्यास्त............06.16.08 पर
तिथि स्वामी....................इंद्र
नित्यदेवी...............कुलसुन्दरी
नक्षत्र.......................अश्विनी
रात्रि 08.01 पर्यंत पश्चात भरणी
योग.............................शुभ
रात्रि 11.57 पर्यंत पश्चात शुक्ल
करण..........................गरज
दुसरे दिन प्रातः 11.47 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु.........................शिशिर
दिन........................शुक्रवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
03 फरवरी सन 2017 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक..............3
🔯 शुभ रंग.............नीला

👁🗨 राहुकाल :-
प्रात: 11.17 से 12.40 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.31 से 09.54 तक लाभ
प्रात: 09.54 से 11.17 तक अमृत
दोप. 12.40 से 02.03 तक शुभ
सायं 04.49 से 06.12 तक चंचल
रात्रि 09.26 से 11.03 तक लाभ ।

🍃 आरोग्यं :-
नींबू के घरेलु नुस्खे : गुण में मीठा, स्वाद में खट्टा -

* सुबह-शाम एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़कर पीने से मोटापा दूर होता है।

* बवासीर (पाइल्स) में रक्त आता हो तो नींबू की फांक में सेंधा नमक भरकर चूसने से रक्तस्राव बंद हो जाता है।

* आधे नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर चाटने से तेज खाँसी, श्वास व जुकाम में लाभ होता है।

* नींबू ज्ञान तंतुओं की उत्तेजना को शांत करता है। इससे हृदय की अधिक धड़कन सामान्य हो जाती है। उच्च रक्तचाप के रोगियों की रक्तवाहिनियों को यह शक्ति देता है।

* एक नींबू के रस में तीन चम्मच शकर, दो चम्मच पानी मिलाकर, घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद अच्छे से सिर धोने से रूसी दूर हो जाती है व बाल गिरना बंद हो जाते हैं।

⚜ आज का राशिफल :-

🐏 राशि फलादेश मेष :-
प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग एवं समर्थन मिलेगा। आलस्य को त्यागकर प्रत्येक कार्य समय पर करें। सुखद, लाभदायी यात्रा होने के योग बनेंगे।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे। व्यापार में आशानुरूप लाभ होने की संभावना है। रुका पैसा प्राप्त होगा।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
वाहन चलाते वक्त सावधानी आवश्यक है। कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट कर पाएंगे। व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट करने की क्षमता बढ़ेगी।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-
यात्रा सुखद एवं सफलता देने वाली होगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। विवादों से दूर रहें।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
आमदनी में वृद्धि के योग हैं। यात्रा सुखद एवं सफलता देने वाली होगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें। पुराने मित्रों, रिश्तेदारों से मुलाकात होगी।

⚖ राशि फलादेश तुला :-
व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा। जवाबदारी के कार्य ठीक से कर पाएंगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। रुका धन प्राप्त होने का योग।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। अधूरे कार्य समय पर पूरे होने से संतोष रहेगा। संतान के कार्यों पर नजर रखना होगी। राज्य में आपका प्रभाव बढ़ेगा।

🏹 राशि फलादेश धनु :-
व्यावसायिक कार्य सफल होने की संभावना है। हितकारक व्यक्ति से भेंट होगी। वाहन क्रय करने के योग हैं। जल्दबाजी में कोई काम न करें।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे। भाइयों का सहयोग मिल सकता है। व्यापार विस्तार के अवसर बनेंगे। परिश्रम का पूरा फल मिलेगा।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
दूसरों के बारे में गलत धारणा नुकसानदेह हो सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ेगा।

🐬 राशि फलादेश मीन :-
व्यक्तिगत समस्या हल होगी। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे। परोपकारी स्वभाव के कारण दूसरों की मदद से संतोष मिलेगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

 

03 February, 2017

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।