Hindi News Portal
अपराध

यूपी मै चुनावी सभा से लोट रहे प्रत्याशी के भाई और दोस्त की हत्या

बुलंदशहर। जयंत चौधरी की सभा में आए लोगों को छोड़ने गए खुर्जा विधानसभा सीट के प्रत्याशी के भाई और दोस्त का शव आज सुबह आम के बागों में मिला हैं। प्रत्याशी की मानें तो दोनो कल रात जयंत चौधरी के काफिले के साथ निकले थे। लेकिन देर रात तक दोनो पार्टी कार्यालय पर नहीं पहुंचे तो उन्हें काफी तलाश किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रत्याशी के भाई की कार अग्रवाल देर रात फाटकर के पास मिली थी, लेकिन गाडी में कोई नहीं था। मनोज गौतम आरएलडी के टिकट से चुनाव लड़े रहे हैं। सोमवार को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने हाईवे स्थित पॉलीटेक्निक में एक जनसभा को सम्बोधित किया था। जनसभा के बाद रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम का भाई विनोद और उसका दोस्त सचिन, जयंत चौधरी के काफिले के साथ गए थे।
दोनों देर रात तक पार्टी कार्यालय पर नहीं पहुंचे तो मनोज गौतम और उनके समर्थकों ने दोनो को काफी तलाश लेकिन उनका कहीं पता नही चल सकता। प्रत्याशी के भाई विनोद और सचिन दोनों के के मोबाइल फोन भी बंद थे।
रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने दोनो के अपहरण की सूचना देर रात खुर्जा पुलिस को दी। पुलिस की मानें तो देर रात प्रत्याशी के भाई की कार अग्रवाल फाटक के पास से बरामद हो गई, लेकिन कार में कोई नही था।
मंगलवार की सुबह अग्रवाल फाटक के पास आमों के बाग में घुमने गए लोगों ने प्रत्याशी के भाई और दोस्त का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो का शव कब्जे में लेकर, जांच में जुट गई है।

 

07 February, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है