Hindi News Portal
अपराध

SEX रैकेट चलाने वाली सरगना ने किया बड़ा खुलासा,ऊपर तक जाता था हफ्ता और सप्लाई

भोपाल; राजधानी मै चल रहे एक बड़े हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का दो दिन पहले पुराने शहर के करो ही भाड़ा फूटा जिसमै 14लोगो की गिरफ्तार किया गया था जिसमै कई नाबालिग आरोपी थे उसकी सरगना ख़ुशी को गिरफ्तार कर लिया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड के लिए रखा गया है जिसमै उसने कई राज खोले उसने बताया की उसको धंधा करने कौन कौन लोग उसको सहयोग करते थे और किस किस को वो हफ्ता देती थी जिन लोगो का उसका सरक्षण प्राप्त था वो शहर के बड़े ही पावरफूल लोग हे जिनके हाथ मै सत्ता और सियायत दोनों ही है में उनका अधिकार है परन्तु पुलिस ने उन लोगो का खुलासा नही किया है परन्तु सूत्रों की माने तो उसमें कई नेता और पुलिस अधिकारी के नाम उजागर किये है ।
इस धंधे मै उसके पास भोपाल से बाहर की भी कॉलगर्ल भी आती थी जिनको मोटी कीमत मिलती थी कई बार ख़ुशी पकड़े जाने के बाद भी वह छूट जाती थी और फिर से यह काम कर रही थी । उसका कहना है जिसस इलाके उसका काम चलता है वहां वह उस इलाके थाने को एक बड़ी रकम दी जाती थी जिसमे समस्त स्टाफ होता था इसप्रकार उसका धंधा शहर के कई इलाको मै चलता है जहां सभी मोटी रकम दी जाती है अगर वह जेल होती तब भी उसके गुर्गे धंधा चलाते रहते थे । और देश भर मै धंधा करने वाली ख़ुशी की इस धंधे आने की कहानी भी फ़िल्मी लगती है उसने बताया है की वह इस काम कैसे आई बताया की करीब 12 साल पहले खुशी ने मुंबई के किसी युवक से प्रेम विवाह किया था। खुशी उस युवक को समझ नहीं सकी। शादी के एक माह बाद पति ने उसे मुंबई में जिस्म फरोशी के धन्धे में ढकेल दिया। मजबूर खुशी कई साल तक इसका शिकार होती रही। इसके बाद उसने धंधे से जुड़े लोगों के संपर्क साध कर भोपाल आ गई। और यहां आकरउसने मुंबई की तर्ज पर ही धंधा करना शुरू कर दिया। अच्छी कमाई होने लगी उसके पास मुंबई, पंजाब, दिल्ली, कोलकाता के सोनागाछी, आसमसोल, नेपाल सहित अन्य राज्यों की कॉलगर्ल आती रहती हैं।
ख़ुशी के बयान देने के बाद से संबधित थानों के कर्मचारियों को इधर उधर कर दिया गया है ताकि ख़ुशी की नाम नही ले सके । और अगर जिस थाने को उसके धंधे की खबर लगती थी वह उसका काम बंद करवा देता था ताकि वह वहां धंधा न कर सके ।

 

12 February, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है