Hindi News Portal
व्यापार

स्टेट बैक ऑफ़ इन्डिया ने अपने खाता धारको से 990रुपए,काटे पर क्यों ?

नई दिल्ली।  एसबीआई आपके खाते से 990 रुपए काट रहा है। जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश भर के लोगों के खातों से यह रकम काट रहा है। किसानों के खातों से से रकम काटी जा रही है। किसानों के खातों से ये रकम उन्हें एक खास सर्विस देने के नाम पर काटी जा रही है।
किसानों से मौसम संबंधी जानकारी मुहैया कराने के नाम पर उनके खाते से 990 रुपये की राशी काटी जा रही है। दरअसल उन्हें एक टोल फ्री नंबर के जरिए मौसम से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाएगी और इसी के लिए उनके खाते से बिना उन्हें बताए ये रकम काटी गई है। एसबीआई के केसीसी धारकों ने इस बारे में शिकायत की, लेकिन उन्हें दलील देकर चुप करा दिया गया।
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में केसीसी के 1 करोड़ 1 लाख ग्राहक है। उनके खाते से 990 रुपए काटी जा रही है। ऐसे में अगर 1 करोड़ लोग के खाते से भी ये रकम काटी जाए तो 990 करोड़ रुपये की रकम जमा हो जाएगी। जब किसानों ने इसकी शिकायत की तो बैंक की ओर से उन्हें दलील दी गई कि किसानों को मौसम एवं फसल की जानकारी दिलाने के लिए ये रकम ली जा रही है। इसके लिए बैंक ने मुंबई की आरएमएल कंपनी से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत आरएमएल देश के 16 राज्यों में एसबीआई की करीब 500 ब्रांचों में जुड़े ग्राहकों को मौसम से संबंधित जानकारी मुहैया कराएगा।
जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के विदिशा जिले नोराजखेड़ी गांव के किसान हजारीलाल शर्मा के खाते से जब ये रकम काटी गई तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत की। लेकिन उनको पैसे वापस नहीं मिले। शर्मा के अनुसार बैंक मैनेजर ने बताया कि खातों से पैसे मुंबई हेड ऑफिस से काटे जा रहे हैं। अब इसे लेकर किसानों में नाराजगी है। उनका कहना है कि उन्हें पहले से ही केंद्र सरकार की ओर हेल्पलाइन नबंर के जरिए मौसम की जानकारी दी जा रही है। ऐसे में उनके खाते से बिना उन्हें बताए पैसा काटना गलत है।

19 February, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”