Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

यूपी: चील ने लूट ली थी महिला की कमाई, अमेरिका से मिली डालर में

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चील एक महिला का बटुआ ले उड़ी थी। बटुए में महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए मजदूरी कर जुटाए 30 हजार रुपये रखे थे। इस खबर को इंडिया टीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के अमेरिका में देखे जाने के बाद बहां के व्यवसायी ने महिला के लिए 33 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय की इस काम की पुलिस सराहना की है।
थाना जलालाबाद के करनापुर गांव की रहने वाली नूरजहां की 5 फरवरी 2017 को शादी थी। शादी का निमंत्रण बांटने जा रही महिला ने जब बाजार में सामान खरीदने के लिए अपना बटुआ खोला तभी एक चील झपट्टा मारकर उसका बटुआ लेकर आसमान में गुम हो गई। बटुए में महिला ने बेटी की शादी के लिए जुटाए 30 हजार रुपये रखे थे। इस खबर को अमेरिका में भारत के रहने वाले उस्मान खान ने देखी तो उन्होंने गरीब महिला की मदद करने का फैसला किया। उन्होंने पुलिस से सम्पर्क करने के बाद महिला की मदद के लिए अपने दोस्त को पैसा भेजा।

इस तरह महिला तक पहुंची उस्मान की मदद
पैसा लेकर रामपुर के इकबाल ने एएसपी के सामने महिला की बेटी की शादी के लिए पैसे दे दिए। महिला ने अमेरिका में रहने वाले मददगार का शुक्रिया अदा किया और पुलिस ने भी उनकी सराहना की। दरअसल अमेरिका मे रहने वाले उस्मान खान का कहना है उन्होंने मीडिया मे एक खबर देखी थी कि एक चील गरीब महिला का पर्स लेकर उड़ गई है जिसमें रखे पैसे से वह अपनी बेटी के शादी का समान खरीदने बाजार गई थी। इसके बाद उन्होंने एसओ रजी अहमद से गरीब महिला के बारे में जानकारी ली। फिर उस्मान ने अपने दोस्त इकबाल खान ने संपर्क किया और उन्हें पैसे भेज दिए। उस्मान का कहना है इस तरह से मदद करने से उन्हें अच्छा लगता है।
इकबाल के साथ नूरजहां।
अमेरिका से भेजे 500 डॉलर
जनपद रामपुर के रहने वाले इकबाल शम्सी शुक्रवार को एसपी आफिस पहुंचे। साथ में नूरजहां और उनका परिवार भी था, जिनकी मदद करने वह यहां आए थे। इकबाल पहले तो एसपी सिटी कमल किशोर से संपर्क किया और गरीब महिला की मदद करने की बात बताई। उन्होंने अमेरिका से भेजी गई मदद के तौर पर 33 हजार रुपये की राशि एसपी सिटी के हाथ से उस गरीब महिला को दिए। इकबाल ने कहा कि उस्मान ने उन्हें 500 डॉलर भेजे जो भारतीय करंसी में 33 हजार रुपये होते हैं। जब इंडिया टीवी ने इस परिवार से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मदद नहीं मिलती तो बेटी की शादी में मुश्किल होती।

 

साभार ; खबरइंडिया टीवी ,कॉम

04 March, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,