Hindi News Portal
खेल

भारत ने बेंगलुरू में, आस्ट्रेलिया को 75 रनों से दी मात एक एक से बराबर की

बेंगलुरु: टीम इंडिया ने आज दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 75 रन की जीत दर्ज सिरीज़ में शानदार वापसी कर ली। इस हैरतअंगेज़ जीत में हीरो रहे चेतेश्वर पुजरा और अश्विन। मैच के चौथे दिन पुजारा ने जहां मुश्किल विकेट पर दूसरी पारी में 92 रन की पारी खेली वहीं अश्विन ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 112 के स्कोर पर टी के बाद समेट दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबर कर ली। भारत को पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 333 रनों से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथी पारी में 188 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके सामने उनकी पूरी टीम 112 रनों पर आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में 274 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाए थे। चौथे दिन सुबह के सत्र में इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को 05 के स्कोर पर विकेटों के पीछे साहा के हाथों कैच करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 17 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। भारत को तीसरी सफलता शॉन मार्श के रूप में मिली। उन्हें 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल मैन आँफ् द मैच चुना गया।
कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उमेश यादव ने पगबाधा आउट कर भारत को चौथा विकेट दिलाया। अश्विन ने मिचेल मार्श (13) को नायर के हाथों कैच आउट कराया और भारत को पांचवीं सफलता दिलायी। अश्विन ने अपने अगले ओवर में मैथ्यू वेड को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। वेड अपना खाता भी नहीं खेल सके और रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। मिचेल स्टॉर्क को अश्विन ने अपना चौथा शिकार बनाया और उन्हें एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने स्टीव ओकीफ को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। अश्विन ने हैंडस्कॉम्ब को 24 के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर अपना पांचवां विकेट झटका। अश्विन ने नाथन लियॉन (02) को कॉट एंड बोल्ड करके पारी में छठा विकेट लिया और ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया।
इससे पहले चौथे दिन सुबह के सत्र में भारत ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 213-4 से आगे खेलना शुरू किया। सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (52) को स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने करुण नायर को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। हालांकि, वह तीसरी गेंद पर तीसरा विकेट लेने में नाकाम रहे, पर उन्होंने भारत को दो झटके देकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया। इसके अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने पुजारा (92) को मिचेल मार्श के हाथों कैच करवाकर शतक से ठीक पहले आउट कर दिया। इसी ओवर में उन्होंने आर अश्विन (04) को भी आउट कर एक ही ओवर में दो विकेट लिए। हेजलवुड ने उमेश यादव को (01) वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को नौवां झटका दिया। इसी के साथ हेजलवुड ने पारी में छह विकेट भी पूरे किए। भारत का आखिरी ओवर स्टीव ओ कीफ ने लिया। उन्होंने इशांत को 6 रनों पर शॉन मार्श के हाथों कैच आउट करवाया। रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन भारत ने यह मैच जीत श्रृंखला में वापसी कर ली है।

07 March, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल