Hindi News Portal
अपराध

पार्षद ने सीएम योगी आदित्य नाथ की ‘अपमानजनक तस्वीर, फेसबुक पर डाली

गाजियाबाद ;यूपी के नए सीएम योगी आदित्य नाथ की विकृत फोटो डालने के मामले में पुलिस ने एक पार्षद को गाजियाबाद में गिरफ्तार किया। पार्षद रामकुमार चौहान पर योगी आदित्य नाथ की फोटो को बिगाड़कर अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर करने का आरोप है। आदित्य नाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के एक सदस्य ने पार्षद के खिलाफ लोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पार्षद को रबाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चौहान लोनी के वार्ड नंबर 22 से पार्षद है। पुलिस के मुताबिक पार्षद के फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है और जांच के लिए उसके स्क्रीनशॉट को रखा गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तस्वीर को फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा तैयार किया था और उसे फेसबुक पर पोस्ट किया था।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सत्येंद्र बंसल ने कहा कि हमने देखा कि मुख्यमंत्री की फोटोशॉप से तैयार की अपमानजनक फोटो फेसबुक पर डाली गई है, जिसके बाद हमने एफआईआर दर्ज कराई। चौहान की फेसबुक वॉल पर योगी आदित्य नाथ और गौ हत्या के खिलाफ लोगों की कुछ तस्वीरों को शेयरों किया था। उसके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा भी है कि तू बीजेपी ज्वाइन कर ले। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे मेजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से चौहान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पार्षद के मोबाइल फोन को भी सीज कर दिया है।
योगी की फोटो के साथ छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नोएडा में आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। हिंदू युवा वाहिणी की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक राहत खान को नोएडा के दंकौर से गिरफ्तार किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि खान ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है। साथ ही उनके पेज पर कमेंट भी किया है। इससे पहले बेंगलुरु की एक महिला ने भी सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। महिला के खिलाफ भाजपा के युवा मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

सौजन्य ; जनसत्ता

06 April, 2017

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए