Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

सेक्स के समय अगर इन चीजों को आजमाय तो लाइफ पार्टनर खुश होगा

शादी के कुछ सालों बाद ही सेक्स लाइफ को लेकर लोगों की शिकायतें शुरु हो जाती है. की उनका पार्टनर उनको सहयोग नहीं करता है और जिंदगी बड़ी ही बोरिंग हो गई है शादी के बाद सेक्स करना जैसे रुटीन बन जाता है.रोमांस खत्म हो जाता है.अतरंग संबंध में रोमांस भी जरूरी है.
अपनी लाइफ में एक्साइटमेंट लाएं और रोचक बनाएं. थोड़े से बदलाव रिश्तों में नई एनर्जी पैदा कर सकते हैं. इसके लिए न तो किसी हनीमून डेस्टिनेशन पर जाने के जरूरत है, न फजूल के पैसे खर्च करने की. अपने अतरंग पलों को थोड़ा रोमांटिक टच दें और अपने सेक्स जीवन में एक्सपेरीमेंट करें
.
डार्क चॉकलेट्स अपने पार्टनर को खिलाए क्योकि टेस्ट का संबंध पेट से ज्यादा ब्रेन से होता है. कुछ ऐसे स्वाद हैं, जो प्यार को गहराई देने में असदार हैं. मूड बनाने के लिए डार्क चॉकलेट्स, ब्ल्यूबैरीज की तारीफ लोग यूं ही नहीं करते. कुछ रिसर्च से पता चला है कि डार्क चॉकलेट से आपकी सेक्स करने क्षमता बढ़ती है.
हर उम्र में प्यार जरूरी है लेकिन इस उम्र में सबसे ज्यादा लोग बिजी रहते हैं.लोग सब कुछ भूलकर बस करियर व पैसे के पीछे भागते हैं. ऐसे में स्ट्रेस व टेंशन होना लाजमी है. इसलिए उम्र पर मत जाइए और अपनी लाइफ को एन्जॉय करें क्योंकि प्यार करने की कोई उम्र नही होती.

खुशबू और म्यूजिक को अपने रोज के नियम में लाये जैसे रोजाना सोने से पहले सॉफ्ट और रोमांटिक फिल्में देखें. गाने सुने. और साथ ही अपनी बॉडी पर अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम डालें. बॉडी से आ रही अच्छी खुशबू तन-मन से रोमांस के लिए उत्साह जगा सकती है. अपने साथी की पसंद के मुताबिक अच्छी क्वॉलिटी का परफ्यूम, इत्र या बॉडी लोशन लगा सकती है.

पार्टनर से रोमांटिक बातें करें सेक्सी बातों का आपके पार्टनर पर गहरा प्रभाव पड़ता है. यदि आप सुबह उनके उठने से पहले ऑफिस जाती हैं, तो बेड के पास अपनी शाम की प्लानिंग का नोट बनाकर रख दें. शाम को कहां और कितने बजे मिलना है, ये भी लिखें. जब आप उनके साथ हों तो उनसे इधर-उधर की बात करने की बजाए रोमांटिक बातें करें.

 

10 April, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,