Hindi News Portal
स्वास्थ

होम्योपैथी दवा से मात्र तीन दिन में लौटी मरीज की आंखों की रोशनी

जयपुर। क्याव आपने कभी सोचा है कि होम्योपैथी की दवा से आंखों की रोशनी लौट सकती है? एक होम्योपैथी डॉक्ट‍र ने अचानक लगभग आंखों की रोशनी खो चुकी बच्ची की रोशनी लौटाने का दावा किया है। उसने दावा किया है कि केवल तीन दिन में ही होम्योीपैथी दवा के सहारे यह संभव हो पाया।
यह मामला दूदू के पास बिचून गांव का है। यहां रहने वाले शंकर लाल की 12 साल की बेटी वेनिस को अचानक दिखना बंद हो गया था। उन्हों ने जयपुर के नामी निजी अस्पीताल में विशेषज्ञों से परामर्श लिया लेकिन वे आंखों के रोशनी जाने का कारण नहीं ढूंढ पाए। इसके बाद उन्हों ने होम्योपैथी चिकित्साल का सहारा लिया। होम्योपैथी डॉक्टपर लेखराम गुर्जर ने लक्षणों के आधार पर दवा नेट्रमम्यूलर का चयन कर मरीज को सात दिन का ट्रीटमेंट दिया। बच्चीप की आंखों की रोशनी तीन दिन में ही लौटना शुरू हो गई। इस ट्रीटमेंट के बाद वेनिस को दिखना फ‍िर शुरू हो गया। पिता शंकर लाल का कहना है कि नेत्ररोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने के बाद वे काफी परेशान हो गए थे लेकिन होम्योपैथी उपचार ने उनकी बेटी की आंखों की रोशनी फ‍िर लौटा दी।डॉ. लेखराम ने बताया कि वेनिस का लगभग पूरी तरह से विजन लॉस हो गया था। उनका दावा है कि सही दवा के चयन से यह संभव हो पाया है।निया भर में अनेक चिकित्सा पद्धतियां है लेकिन ऐसा माना जाता है कि पूर्ण कोई नही है। एलोपैथी चिकित्सा पद्वति में दवाओं के साइड इफेक्ट का कोई तोड़ चिकित्सा विज्ञानी नही ढूंढ पाए है। इन सभी बातों को ध्यातन में में रखकर WHO ने हर्बल आधारित चिकित्सा पद्वतियों के महत्व को स्वीकाते हुए सबके लिए स्वास्थ्य में होम्योपैथी और आयुर्वेद जैसी चिकित्सा पद्वतियों के सहयोग लेना तय किया है।

 

 

05 June, 2016

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी