Hindi News Portal
व्यापार

पेट्रोल-डीजल, महगा हुआ आधी रात से नई कीमत लागु

नई दिल्लीज: तेल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये और डीजल की कीमत में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि यह बढ़ोतरी शनिवार आधी रात से लागू होगी.
आईओसी ने यह भी कहा है कि इसका इरादा जल्द ही पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पॉन्डीआचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरुआत करने की है
गौरतलब है कि एक अप्रेल की रात से सरकार ने देश में पेट्रोल व डीजल के दाम दाम में भारी कमी की थी। जब पेट्रोल 3.77 रुपए प्रति लीटर व डीजल 2.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया था।
बता दें किबीते एक महीने में क्रूड की कीमतों में भी करीब 13 फीसदी कम हुई हैं। 23 फरवरी को क्रूड ऑइल 55 डॉलर प्रति बैरल था, जो 23 मार्च को गिरकर 48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। इसके अलावा पिछले 15 दिनों में गौर किया जाए तो डॉलर के मुकाबले रुपय भी मजबूत हुआ था। वहीं कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि भारत की बड़ी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से रोजाना पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने की प्लानिंग कर रही हैं।

 

16 April, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”