Hindi News Portal
मनोरंजन

सलमान खान के “फिल्म ट्यूबलाइट “ आज भारत और चीन में एक साथ रिलीज होगी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. जोकि भारत और चीन एक साथ रिलीज होगी फिल्म में सलमान के साथ माटिन रे टंगू नाम के बाल कलाकार भी हैं. माटिन अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. इस बाल कलाकार की माटिन की सलमान ने जबरदस्त तारीफ करते की है. सलमान कह है कि उस बच्चे की हाजिर जवाबी और उसकी एनर्जी में का मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान कायल हो गया.
उसने बताया है की वह पहली बार भारत आए हैंएक प्रमोशनल इवेंट के दौरान माटिन से एक पत्रकार ने पूछ लिया क्या आप पहली बार भारत आए हैं. इस पर नन्हें बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि पत्रकार की बोलती बंद हो गई.दरअसल फिल्म में माटिन एक चाइनीज बच्चे का रोल प्ले कर रहे हैं। ऊपर से माटिन का लुक भी ऐसा है कि वो चाइनीज लगते हैं. माटिन सवाल ठीक तरह से सुन नहीं पाए तो सलमान से उन्होंने पूछा कि ये क्या पूछ रहे हैं? हैरानी की बात यह है कि सलमान ने भी सवाल नहीं सही किया और माटिन से कहा वो पूछ रहे हैं कि क्या आप पहली बार इंडिया आए हैं? इस पर माटिन ने कहा, ‘मैं तो इंडिया का ही हूं. तो इंडिया मे ही रहूंगा ना.

'ट्यूबलाइट' 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. फिल्म में सलमान खान के साथ सोहेल खान और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में चाइनीज एक्ट्रेस जू जू भी हैं.इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. कबीर के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट माटिन रे टेंगु को कबीर खान ने हजारों बच्चों के ऑडिशन लेने के बाद चुना था.
भारत के साथ ट्यूबलाइट में चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू सलमान के अपोजिट दिखेंगी.
यह पहली फिल्म होगी जो भारत के साथ-साथ ही चीन में भी रिलीज होगी. इससे पहले बॉलीवुड फिल्में 3 इडियट्स, पीके, बाहुबली, हैप्पी न्यू ईयर भी चीन में रिलीज की गई थीं, लेकिन भारत में रिलीज होने के 6-8 महीने में रिलीज होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान फिल्म में सलमान के भाई के रोल में अक्षय कुमार को लेना चाहते थे, पर अंत में उन्होंने सोहेल खान को यह रोल दिया |
इस फिल्म में शाहरुख खान भी काफी अहम कैमियो निभाने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो शाहरुख का किरदार ही लक्ष्मण (सलमान) की कायापलट करता है और भाई से मिलाने में मदद करता है.
ट्यूबलाइट शुक्रवार को रिलीज हो रही है, जबकि सोमवार को देशभर में ईद की छुट्टी है. लिहाजा, फिल्म के पास कमाने के पूरे चार दिन हैं. अब 4 दिनों में तो सलमान तलहका मचा देंगे. ट्रेड पंडितों की मानें तो ट्यूबलाइट पहले तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं, फिल्म सोलो रिलीज है, जबकि आने वाले हफ्तों में भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इस हिसाब से भी फिल्म के पास कमाने के लिए काफी समय है.

23 June, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।