Hindi News Portal
खेल

भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराया सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई

नॉर्थ साउंड। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एंटिगा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 93 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 251 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 252 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रन ही ऑल आउट हो गई और भारत ये मैच 93 रनों से जीत गया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए वहीं रोमेन पॉवेल ने 30 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट झटके।

इसके पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के ओनपर बल्लेबाज शिखर धवन इस मैच में नहीं चल सके। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे धवन सिर्फ 2 रन बनाकर कैच आउट हुए। कमिंस की गेंद पर धवन का कैच रोस्टन चेज ने पकड़ा। कप्तान विराट भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। विराट 11 रन पर जेसन होल्डर की गेंद पर काइली होप के हाथों कैच आउट हो गए। युवराज सिंह ने एक बार फिर से टीम को निराश किया और 39 रन बनाकर देवेंद्र बिशू की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रहाणे ने अच्छी पारी खेली और 72 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए। रहाणे का कैच देवेंद्र बिशू ने पकड़ा। धोनी ने जबरदस्त पारी खेली और 78 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि केदार जाधव ने 26 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली।

01 July, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल