Hindi News Portal
खेल

राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक इंडिया ए और अंडर-19 कोच बने रहेंगे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अगले दो वर्षा के लिए इंडिया ए और अंडर-19 टीमों के कोच बने रहेंगे।
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में द्रविड़ युवा प्रतिभाओं को सामने लाने के सूत्रधार बनेंगे जिन्होंने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी सेवाओं को अगले दो वर्षा तक जारी रखा जाएगा। यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा संकेत है क्योंकि उनके रहने से देश को भविष्य के लिए अच्छी प्रतिभाएं मिलेंगी।
बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति से इस्तीफा देने वाले मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने इस्तीफा पत्र में द्रविड़ पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था, जिसपर द्रविड़ ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी। बीसीसीआई ने इसके बावजूद द्रविड़ की सेवाओं को बरकरार रखा।

द्रविड़ को 2015 में दोनों टीमों के लिए पहली बार कोच नियुक्त किया गया था। उनके मार्गदर्शन में भारतीय युवाओं ने घर और बाहर अच्छे परिणाम हासिल किए। कोच के रूप में अपने पहले ही दौरे में उन्होंने ए टीम को ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में जीत दिलाई जिसकी तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी।
उनके मार्गदर्शन में भारत अंडर-19 टीम 2016 के विश्वकप के फाइनल में पहुंची। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने भी कहा कि द्रविड़ अनुशासन और प्रतिबद्धता के लिये जाने जाते हैं। उन्होंने दो वर्षाें में युवाओं को सफलतापूर्वक तैयार किया है और हमें यकीन है कि अगले दो वर्षाें में वह इन टीमों को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

01 July, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल