Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

प्रदेश में मौसम विभाग के व्दारा भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। आमद दर्ज कराने के बाद सुस्त पड़े मानसून ने प्रदेश में जबरदस्त वापसी की है। जिसके चलते प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटों के दौरान कटनी, रीवा, दमोह, छतरपुर, उमरिया, सतना, सागर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर और में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। साथ ही पश्चिमी मप्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह से शाम तक 12 घंटे में रीवा में 8.5, दमोह में 7, सागर में 3.5, जबलपुर और सतना में 3.2 सेमी.पानी गिरा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी जोरदार बौछारें पड़ने की संभावना है। दरअसल, दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश और उत्तर-पूर्वी मप्र पर एक शक्तिशाली लो-प्रेशर क्षेत्र बना है,जो पूर्वी मप्र पर सक्रिय है। इसका मूवमेंट धीरे-धीरे पश्चिमी मप्र की तरफ हो रहा है। इसके असर से पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बौछारों का सिलसिला शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसके डे ने बताया कि भारी वर्षा का सटीक पूर्वानुमान होने पर संभावित भारी वर्षा वाले क्षेत्र के लोगों को परेशानी से बचने के लिए सचेत रहने को कहा जाता है। इसे ऑरेंज अलर्ट कहा जाता है। इसका मकसद समय से पहले उन्हें संभावित परेशानी से बचने के लिए समुचित इंतजाम करने का सुझाव देना है।

 

फाइल फ़ोटो 

13 July, 2017

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -