Hindi News Portal
खेल

मिताली को ICC वर्ल्डी कप टीम की कमान, हरमनप्रीत और दीप्ति भी टीम में

लंदन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही वर्ल्डच कप का फाइनल मुकाबला न जीत पाई हो. लेकिन कप्ताटन मिताली राज ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इस बल्लेबाज को आईसीसी पैनल ने वर्ल्डाकप में प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आईसीसी ने सोमवार को 12 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें सेमीफाइनल में 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली आलराउंडर हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं. इस टीम में चैंपियन इंग्लैंड की पांच, दक्षिण अफ्रीका की तीन और आस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को भी जगह मिली है.

हैदराबाद की 34 वर्षीय खिलाड़ी मिताली ने टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व किया और 409 रन बनाये जिससे टीम 12 साल बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही जहां उसे इंग्लैंड से नौ रन से हार का सामना करना पड़ा. मिताली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ वास्तविक क्वार्टर फाइनल बने आखिरी लीग मैच में किया था. उन्होंने उस मैच में 109 रन की पारी खेली थी. टूर्नामेंट के दौरान ही वह वनडे में 6000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज भी बनी. उन्हें दूसरी बार विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम में चुना गया है. इससे पहले उन्हें विश्व कप 2009 की टीम में भी चुना गया था.
हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में 359 रन बनाये और पांच विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा ने 216 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी हासिल किये. इंग्लैंड की जिन खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है उनमें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट, फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले, विकेटकीपर सराह टेलर और बायें हाथ की स्पिनर अलेक्स हर्टले शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वूलवार्ट तथा गेंदबाज मारिजान कैप और डेन वान नीकर्क तथा आस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पैरी को इस टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड की नताली सीवर को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है. उन्होंने टूर्नामेंट में 369 रन बनाये और सात विकेट लिये.

सौजन्य ; जीन्यूज

 

25 July, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल