Hindi News Portal
मनोरंजन

“टॉयलेट एक प्रेमकथा “ की अच्छी शुरुआत दर्शकों की पसंद बनी

मुंबई। शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 13 करोड़ का कारोबार किया, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार अच्छा मान रहे हैं। पहले दिन फिल्म को लेकर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। लगभग 40 करोड़ के कुल बजट के साथ बनी इस फिल्म को 2800 प्रिंट्स के साथ रिलीज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को वीकेंड, शनिवार और रविवार के साथ आने वाले दिनों की लंबी छुट्टियों का भी फायदा मिलेगा।माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ और इससे पहले ‘मुबारकां’ के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न करने का फायदा अक्षय कुमार को मिल सकता है। यूपी सहित कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है,आने वाले सप्ताह में भी चार दिनों तक छुट्टियों का माहौल रहेगा, जिसमें स्वतंत्रा दिवस भी शामिल है। एक अनुमान के मुताबिक, पहले वीकेंड तक, यानी रिलीज के पहले तीन दिनों के बाद इस फिल्म का कारोबार 50 करोड़ के आसपास रहेगा। इसके सौ करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में पहुंचने की तस्वीर 15 अगस्त के कलेक्शन के बाद साफ होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित इस फिल्म में गांवों में शौचालय न होने की गंभीर सामाजिक समस्या को कहानी का आधार बनाया गया है। नीरज पांडे की प्रोडक्शन कंपनी में बनी इस फिल्म का निर्देशन श्रीनारायण सिंह ने किया है, जबकि फिल्म के प्रमुख कलाकारों मे अक्षय कुमार के साथ-साथ भूमि पेडनेकर, देवेंदु शर्मा, सुधीर पांडे और अनुपम खेर हैं।

 

13 August, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।