Hindi News Portal
मनोरंजन

झूठी शान के नाम पर हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत :परेश रावल

मुंबई : अंतरजातीय विवाह के विषय पर आधारित अपनी अगली फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' के रिलीज से कुछ दिन पहले अभिनेता परेश रावल ने कहा है कि समाज में झूठी शान के नाम पर हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत है. एक पंजाबी पुरुष और गुजराती महिला की प्रेम कहानी पर आधारित इस हास्य फिल्म में वीर दास और पायल घोष मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

अंतरजातीय विवाह करने पर युवाओं की हत्या के मामलों के बारे में पूछे जाने पर परेश ने कहा, 'समाज में यह होता है. यह गलत हो रहा है. मुझे लगता है कि कड़े कानूनों की जरूरत है और हमारी न्याय-व्यवस्था को और मजबूत करना होगा. यह त्वरित होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि एक मामला छह महीने के अंदर निपट जाना चाहिए.

परेश ने कहा, 'तो उम्मीद है कि धीरे धीरे सबकुछ निपट जाएगा. इसके साथ शिक्षा की भी जरूरत है.' फिल्म में परेश रावल शीर्ष महिला किरदार के सख्त गुजराती पिता की भूमिका अदा कर रहे हैं, वहीं अभिनेता ऋषि कपूर ने मस्तमौला पंजाबी पिता का किरदार अदा किया है. संजय छैल निर्देशित यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.

भाषा |

07 September, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।