Hindi News Portal
धर्म

अखाड़ा परिषद ने ढोगी बाबाओ की लिस्ट जारी की देखे किसस के नाम

नई दिल्लीन : देश में एक के बाद एक बाबाओं को लेकर हो रहे विवादों के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस पर एक्शएन का मन बनाते हुए फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है. इसी मुद्दे पर उत्तपरप्रदेश के इलाहाबाद में रविवार को अखाड़ा परिषद की बैठक हुई. इसके बाद ये सूची जारी की गई. मीटिंग सुबह 11 बजे से शुरू हुई. अखाड़ा परिषद के अध्य क्ष नरेंद्र गिरी ने ऐसे बाबाओं की लिस्ट जारी की, जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं. गौरतलब है कि आसाराम, रामपाल और अभी हाल ही में राम रहीम के बाद संतों के नाम की बहुत किरकिरी हुई है. इसलिए ऐसे ही कुछ बाबाओं की लिस्टे जारी की गई है, जो काफी समय से विवादों में हैं.


आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी
सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां
सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
गुरमीत सिंह राम रहीम
ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलप्रीत सिंह
इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
स्वामी असीमानंद
ओम नम: शिवाय बाबा
नारायण साईं
रामपाल
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अखाड़ा की बैठक में फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने के बाद इसे सरकार को सौंप दिया जाएगा. ऐसा इसलिए होगा ताकि इन बाबाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सके, जो गलत तरीके से आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं.
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के 13 अखाड़े शामिल हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा, 'काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा बलात्कार, शोषण की खबरें आती रही हैं. कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं. ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है.'
उन्होंने यह भी बताया कि अखाड़ा परिषद की इस पहल को लेकर आसाराम के कथित समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं. ये 26 सदस्य मिलकर फर्जी बाबाओं की सूची बनाएंगे. पहली सूची परिषद की इलाहाबाद में हो रही मीटिंग में जारी की जाएगी. इसके बाद लगातार कई सूचियां आएंगी.

सौजन्य ; जी टीवी

10 September, 2017

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं