Hindi News Portal
धर्म

उज्जैन के श्मशान घाट में हुआ तांत्रिक अनुष्ठान, हजार लीटर शराब से महायज्ञ

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर एक विशेष तांत्रिक अनुष्ठान हुआ. अमावस्या की रात भगवान भैरवनाथ मंदिर पर तांत्रिक बम-बमनाथ ने शराब से महायज्ञ किया. इस महायज्ञ में हजार लीटर देशी-विदेशी शराब यज्ञ में चढ़ाई गई. विश्व शांति और जनकल्याण के लिए यह अनुष्ठान कर समापन पर महायज्ञ आयोजित किया गया. विश्व शांति और जनकल्याण उद्देश्य से योगी बम-बम नाथ महाराज की ओर से श्मशान में पिछले 41 दिनों से अनुष्ठान किया जा रहा था, जिसका समापन अमावस्या रात सोमवती पर हुआ.

शमशान में स्थित भगवान भैरवनाथ के समक्ष इस अनुष्ठान के समापन पर महायज्ञ किया गया. इस महायज्ञ से पहले भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की गई. भगवान भैरवनाथ का श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही एक हजार लीटर देशी-विदेशी शराब भगवान

महायज्ञ शुरू करने से पहले बाबा बम-बम नाथ से सबसे पहले कपूर से भैरवनाथ की आरती उतारी. इसके बाद एक विशेष प्रकार के यंत्र को बजाकर भैरवनाथ की आराधना की. मंदिर के सामने ही हवन कुंड में महायज्ञ अग्नि प्रज्जवलित की गई. इसके बाद यज्ञ कुंड के ऊपर एक मिट्‌टे के मटके को रखा गया. फिर महायज्ञ की शुरुआत हुई. बम-बमनाथ महाराज ने मटके में शराब डाली. शराब मटके के जरिए यज्ञ में प्रवाहित हुई. कभी बोतल से तो कभी बाल्टी भरकर शराब से महायज्ञ में अनुष्ठान किया गया. करीब एक घंटे चले महायज्ञ में लगातार शराब की धारा महायज्ञ में प्रवाहित होती रही. इस दौरान देशभर से आए भक्तों देर रात तक शमशान के इस अनुष्ठान और महायज्ञ में मौजूद रहे.

बमबम नाथ ने कहा कि विश्व शांति, जनकल्याण और आत्म शांति के लिए यह महायज्ञ किया गया है. इस महायज्ञ में हजार लीटर शराब प्रभावित की गई है. मुंबई से आए श्रद्धालु विकास कुमार ने कहा कि वे विशेष तौर से इसी यज्ञ में शामिल होने के लिए उज्जैन आए थे.

 

सौजन्य : जी न्यूज़

20 December, 2017

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं