Hindi News Portal
अपराध

एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के परिवार ने अंतिम संस्का र से किया इनकार, कहा- इससे हम भी परेशान थे

ग्रेटर नोएडा : सोमवार को ग्रेटर नोएडा में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए 25 हजार केे ईनामी बदमाश संजय के परिवार वालों ने ही उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि वह संजय से काफी परेशान थे, इसलिए उसका अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते. संजय का परिवार करनाल में रहता है. पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान और पता निकालने पर संजय के परिजनों से संपर्क किया और शव लेने के लिए कहा, जिसपर परिजनों ने संजय के अपराधी होने के कारण शव लेने और अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया.

पुलिस को लिखित में दी सूचना
संजय के परिजनों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस को लिखित में सूचना दी है कि संजय एक बदमाश था और सभी लोग उससे परेशान थे, बदमाश से हमारा कोई संबंध नहीं, हमें शव नहीं लेना. बदमाश के परिवार और गांव की पंचायत ने मिलकर यह फैसला लिया है कि संजय का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

बीजेपी नेता से रंगदारी मांगी थी
आपको बता दें कि सोमवार को ग्रेटर नोएडा में हुए एनकाउंटर में मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर संजय की मौत हो गई थी. उसपर 25 हजार रुपए का ईनाम भी था. यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी के अलावा उत्तराखंड और पंजाब में संजय पर कुल तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. मुकीम गैंग के बदमाशों ने 2 दिन पहले बीजेपी नेता पुष्कर प्रताप सिंह से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में कासना कोतवाली में मुकीम काला गैंग के बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पीड़ित बीजेपी नेता यूपी के खेल मंत्री चेतन चौहान के रिश्तेदार बताए जाते हैं. इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में सरगर्मी से जुटी थी.

ग्रेटर नोएडा में हुआ था एनकाउंटर
सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगदारी मांगने वाले बदमाश ग्रेटर नोएडा इलाके में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ओमीक्रोन सेक्टर के आसपास बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें संजय को गोली लगने से मौत हो गई. दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

सौजन्य : ज़ी न्यूज़ डेस्क

21 February, 2018

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है