Hindi News Portal
मनोरंजन

जिस फिल्म के लिये अपमान सहा उसी फिल्म मै काम करके सबको हैरान किया और अब इंतजार कररहे उसीका

संजय दत की जीवनी पर बनकर तैयार यह. फिल्म “संजु” जून में रिलीज होगी और इसके लिये बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक वक्त काफी अपमान सहन करना पडा था . और अब उसी फिल्म 'संजू' को लेकर खुद संजय दत्त और उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं और आज इस फिल्म का टीजर भी रिलीज होने वाला है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, सजंय दत्त की भूमिका में नजर आने के लिये काफी मेहनत की है जिसमै वे हुबहु संजय दत की तरह दिखते नजर आ रहै और फिल्म की शूटिंग के वक्त कई बार रणबीर की तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुक्ता और भी बढ़ गई है लेकिन इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले संजय दत्त ने एक पार्टी में रणबीर कपूर को काफी अपमानित किया था.

जिस रणबीर कपूर को संजय दत्त ने किया था 'बेइज्जत', जानें आखिर वही क्यों बने 'संजू बाबा'


वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में संजय दत्त ने एक प्राइवेट पार्टी में रणबीर को कहा था कि, 'मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने तुम्हें इस फिल्म के लिये क्यों कास्ट किया'. इस पार्टी में राजकुमार हिरानी, डेविड धवन और कई दूसरे सितारे भी मौजूद थे. हालांकि, इसके बाद भी रणबीर कपूर ने इस फिल्म में काम किया और खुद को हूबहू उनकी तरह ढाल भी लिया.
दरअसल, राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म में रणबीर कपूर को ही संजय दत्त के रोल के लिए क्यों चुना. राजकुमार हिरानी ने बताया कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए रणबीर को मैसेज किया था और उनसे कहा था कि उनके पास एक स्क्रिप्ट है और वह मिल कर इस बारे में बात करना चाहते हैं. इस पर रणबीर कपूर ने जवाब देते हुए कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि यह दत्त बायोपिक नहीं होगी'. इसके बाद हिरानी ने एक और मैसेज करते हुए कहा था, 'यह वही फिल्म है लेकिन इस बारे में मिल कर बात करते हैं'.
हिरानी ने आगे बताया, रणबीर ने जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह काफी प्रभावित हुए और फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गए. हिरानी ने यहां यह भी बताया कि, रणबीर ने संजय दत्त के बारे में और उनसे जुड़ी खबरों कॉन्ट्रीवर्सीज को सुना था और इस वजह से वह पहले इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वह फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए. इसके साथ हिरानी ने यह भी बताया कि, उन्होंने रणबीर को उनकी उम्र की वजह से भी चुना क्योंकि उन्हें कोई ऐसा एक्टर चाहिए था जो 21 साल की उम्र से लेकर 56 तक की उम्र में खुद को ढाल सके.

25 April, 2018

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।