Hindi News Portal
व्यापार

सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये 10 बाइक, जानना चाहेंगे आप

 

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
1/10

हीरो की आईस्मार्ट ऑटो मार्केट में काफी पसंदीदा बाइक है. 100 सीसी वाली इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 52,658 रुपये है. इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन है जो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है. कंपनी का दावा है यह बाइक 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बाइक में ड्युल-टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
2/10

बजाज की Platina CT100 भी जबरदस्त माइलेज देने वाली बाइक है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 28,530 रुपये से शुरू होती है. वहीं बजाज प्लेटिना कम्फरटेक की एक्स शोरूम कीमत 47,155 रुपये है. बजाज की इस बाइक में 99.27 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है. कंपनी का दावा है बाइक हाइवे पर 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
3/10

बजाज प्लेटिना का एक और वर्जन Platina 100 ES भी माइलेज के मामले में कई बाइक से आगे हैं. इस बाइक में 102 सीसी का डीटीएस-आई इंजन लगाया गया है. कंपनी का दावा है यह बाइक 96 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43,241 रुपये है. बाइक की 7500 rpm पर 8.1 bhp पॉवर है. साथ ही इसकी 5000 rpm पर 8.6 न्यूटर मीटर की टॉर्क है. बाइक में एसएनएस सस्पेंशन, स्पोर्टी ग्राफिक्स और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
4/10

टीवीएस की 100 सीसी वाली कम्यूटर बाइक TVS Sport में 99.7, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है. किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों ही विकल्प में आने वाली TVS Sport की दिल्ली में शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम प्राइज) 36,790 रुपये है. कंपनी का दावा यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 7.8 पीएस पावर वाली इस बाइक में सेफ्टी के लिए एल्युमिनियम ग्रैब रेल और 130 एमएम के ड्रम ब्रेक दिए हुए हैं.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
5/10

हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर प्रो (Splendor Pro) 97.2 सीसी का इंजन है. कंपनी का दावा है स्पलेंडर प्रो 90 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. यह इंडिया में बिकने वाली सबसे पुरानी कम्युटर बाइक में से एक है. स्पलेंडर प्रो को सबसे पहले 2010 में लॉन्च किया गया था. 97 सीसी के एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली इस बाइक की 7.8 पीएस की पॉवर है और यह 8.04 न्यूटर मीटर की टॉर्क जेनरेट करती है. हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्पलेंडर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 49,598 रुपये से शुरू होती है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
6/10

हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर प्रो क्लासिक में भी 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन है. इस बाइक का लुक इस रेंज की अन्य बाइक से इसे अलग बनाता है. 51,175 रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर दिल्ली में मिलने वाली यह बाइक 86 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक की 8000 rpm पर 8.36 पीएस की पावर है. 5000 rpm पर यह 8.05 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
7/10

लोअर बजट में हीरो की एचएफ डॉन भी काफी पापुलर बाइक है. इसमें भी कंपनी ने 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन दिया है. किक स्टार्ट ऑप्शन में मिलने वाली यह बाइक 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. बाइक का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 40,256 रुपये है. 8000 rpm पर 8.24 bhp की टॉर्क है. वहीं 5000 rpm पर इसकी 8.05 Nm टॉर्क है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
8/10

100 सीसी कम्युटर बाइक सेग्मेंट में आने वाली एचएफ डील्क्स में 97.2 सीसी का ही इंजन है. इस बाइक पर दिए गए स्टाइलिश 3D ग्राफिक्स इसे बेहद खास बनाते हैं. साथ ही इसमें दिया गया रिफ्लेक्टर लैंप भी खास है. 45,997 रुपये की एक्स शोरूम प्राइज में आने वाली यह कार 8000 rpm पर 8.24 bhp की पॉवर जेनरेट करती है. साथ ही यह 5000 rpm पर 8.05 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है बाइक 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
9/10

हीरो की इस बाइक में भी 97.2 सीसी इंजन है. इसमें साइड स्टैंड इंडीकेटर, स्पोर्टी ग्राफिक्स, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे दमदार फीचर्स हैं. इसका 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. इसका दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 46,250 रुपये है. यह 8000 rpm पर 8.24 bhp की पॉवर और 5000 rpm पर 8.05 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है.

  
top 10 fuel efficient motorcycles in india
10/10

पिछले करीब दो साल से सड़कों पर दौड़ रही महिंद्रा सेंचुरो तेजी से ग्राहकों की पसंद बन रही है. महिंद्रा की इस बाइक में 106.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है. बाइक का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 48,350 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 85 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. सेंचुरो की 7,500 rpm पर 8.4 bhp पावर है और यह 5,500 rpm पर 8.50 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

 

सौजन्य ; ज़ी न्युज

 

  
 
28 April, 2018

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।
कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।