Hindi News Portal
व्यापार

पतंजलि ने रूचि सोया को खरीदने के लिए बोली 35 प्रतिशत बढ़ाकर 5806 करोड़ रुपए की

नई दिल्ली। बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कर्ज बोझ तले दबी रुचि सोया के अधिग्रहण के लिये अपनी बोली राशि बढ़ा दी है। पतंजलि ने इस संबंध में अपनी संशोधित पेशकश को कर्जदाताओं की समिति को भेज दिया। सूत्रों ने बताया कि पतंजलि की ओर से पेश की गई नई बोली अदाणी समूह की बोली से 30 प्रतिशत ऊंची है।

 

सूत्रों के मुताबिक पतंजलि ने बोली को बढ़ाकर 5806 करोड़ रुपए कर दिया है जिसमें 4106 करोड़ रुपए का ऑफर है और 1700 करोड़ रुपए कैपिटल इन्फ्यूजन के तौर पर लगाए जाएंगे। अदाणी समूह भी रुचि सोया के अधिग्रहण की दौड़ में है। अदाणी समूह ने अधिग्रहण के लिये करीब 3285 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

सूत्रों ने बताया कि पतंजलि के प्रतिनिधियों ने रुचि सोया के रिणदाताओं से मुलाकात कर संशोधित बोली की पेशकश की है। पतंजलि ने रिणदाताओं को यह भी आश्वासन दिया है कि वह कंपनी की स्थिति में सुधार के लिये अतिरिक्त पूंजी भी निवेश करेगी। हरिद्धार स्थित पतंजलि समूह रुचि सोया की अधिग्रहण दौड में सबसे आगे बना हुआ है। रुचि सोया के कर्जदाताओं की समिति की बैठक आज सोमवार को हो रही है जिसमें बोली पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है

सौजन्य ; Dailyhunt

28 May, 2018

IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है