Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मंदसौर रेप केस: पीड़िता के पिता ने मुआवजे के लिए मना किया, आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की

इंदौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए कथित गैंगरेप मामले में पुलिस का कहना है कि विशेष जांच टीम गठित की गई है। वहीं दूसरी ओर, बच्ची के पिता का कहना है कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बस चाहते हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा हो। बीते शनिवार बच्ची के पिता ने मीडिया को बताते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने उनके अकाउंट में 5 लाख रूपए ट्रांसफर किए थे।

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक स्कूली बच्ची के साथ रेप के दौरान हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। रेप के दौरान इस 7 वर्षीय स्कूली बच्ची के साथ हुई वहशत के खुलासे के बाद लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले में गिरफ्तार 20 वर्षीय युवक इरफान उर्फ भय्यू को फांसी दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं, शहर के मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

MYH में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर भी उसके साथ हुई दरिंदगी के निशान देखकर दहल गए। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले शख्स ने उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया था। मंदसौर के मुख्य पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि 'हम इस मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ जांच कर रहे हैं। एसआईटी भी गठित कर दी गई है। इस मामले का दूसरा आरोपी भी पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। हम उन्हें सजा दिलाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, जिसके वे लायक हैं।'

सौजन्य ; खबर इंडिय टीवी

 

 

01 July, 2018

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।