Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ाः पुलिस का खबरी होने के शक में बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली/रायुपरः छत्तीगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान लोकेश कर्तम के तौर पर हुई है. कुकोंदा पुलिस थाने के अधीन बडे गुदरा गांव में कल रात नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया था. दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बाघले ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘ प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के एक समूह ने कल रात कर्तम के घर पर धावा बोल दिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी."
5 से 7 की संख्या में अचानक गांव में घुस आए नक्सली
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची और शव को पुलिस थाने लाया गया. बाघले ने कहा, ‘‘गांववालों के अनुसार, हमलावरों का कहना था कि कर्तम पुलिस के लिए काम करता था." उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है. गांववालों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को मारने 5 से 7 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे थे. जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर होने की शक में मार डाला.
6 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे 15 नक्सली
- बता दें बीते 6 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस बल ने 15 नक्सली मार गिराए थे. जिसके बाद से ही नक्सली लगातार नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल, 6 अगस्त को पुलिस को सुकमा के गोलापल्ली इलाके के नुलकातुंग में नक्सलियों के छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद जिसके बाद DRG, STF और CRPF की टीमें मौके की तरफ भेजी गई थीं.
- इस दौरान जैसे ही सुरक्षाबल नुलकातुंग गांव के करीब पहुंचा नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की और 15 नक्सलियों को


सौजन्य ; 'ज़ी न्युज 
फाइल फोटो

12 August, 2018

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,