Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

35 साल से भिखारी की जिंदगी जी रहा था यह आदमी, अचानक बना स्टार

नई दिल्ली/ब्राजीलः क्या हो जब आपसे कोई आकर कहे कि आपके घर के सामने बैठने वाला भिखारी एक बड़ा स्टार बन चुका है. यकीन नहीं होगा न, लेकिन यह सच भी हो सकता है अगर व्यक्ति में हुनर हो तो. ऐसा ही एक वाक्या हुआ है ब्राजील में. जहां सड़कों पर भीख मांगने वाला शख्स अचानक ही सुपरस्टार बन गया. दरअसल, ब्राजील के साओ पाउलो शहर में राइमुंडो अरुडो नाम का शख्स रास्ते पर बैठकर भीख मांगता था. वहीं पास रहने वाली महिला रोज ही राइमुंडो के सामने से गुजरती थी और देखती थी कि राइमुंडो हमेशा रद्दी कागजों पर कुछ न कुछ लिखता रहता है. ऐसे में महिला ने एक दिन जाकर राइमुंडो से बात की और जैसे ही उसने राइमुंडो द्वारा लिखे पेपर्स पर नजर डाली वह हैरान रह गई

This man was living beggar's life for 35 years, suddenly became starफेसबुक पर शेयर की राइमुंडो की कविताएं
राइमुंडो के पास जो रद्दी कागज पड़े थे वह उसमें कविताएं लिखता था. शाला मोंटीएरो नाम की महिला ने जैसे ही राइमुंडो की कविता पढ़ी वह बेहद प्रभावित हुई. इसके बाद शाला अक्सर राइमुंडो से बात करने लगी. एक दिन शाला ने राइमुंडो की कविता अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की. लोगों को राइमुंडो की कविता बेहद पसंद आई, लेकिन किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि यह कविता किसी भिखारी ने लिखी है.
देखते ही देखते शेयर कर दीं 1 लाख से अधिक कविताएं
ऐसे में लोगों को भरोसा दिलाने के लिए शाला अक्सर राइमुंडो की कविताएं अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करने लगी. लोगों को भी यह कविताएं पसंद आने लगीं. फिर क्या था देखते ही देखते साओ पाउलो में राइमुंडो इतना फेमस हो गया कि अब लोग अक्सर उसकी नई कविताओं का इंतजार करने लगे. शाला के कहने पर राइमुंडो भी शाला को नई-नई कविताएं लिखकर देने लगा.

देखते ही देखते फेसबुक स्टार बन गया राइमुंडो
राइमुंडो की बढ़ती लोकप्रियता देखकर शाला ने भी राइमुंडो के नाम का एक पेज बनाया. जिसमें वह रोज उसकी कविताएं शेयर करने लगी. देखते ही देखते राइमुंडो की 1 लाख से अधिक कविताएं शाला ने शेयर कर डाली. राइमुंडो साओ पाउलो में इतना फेमस हो गया कि लोग उसके फैन हो गए. यही नहीं लोग अब राइमुंडो को पहचानने भी लगे थे. इसी के चलते लोग उसके पास आकर बैठने लगे और उससे उसकी कविताएं सुनने की डिमांड करने लगे.
राइमुंडो का बदला अवतार देखकर उसका भाई उसे पहचना गया
वहीं राइमुंडो के फेमस होने पर शाला ने उसका फेसबुक पेज बनाने के लिए उसका मेकओवर कराया और नए कपड़े भी दिलाए. जिसके बाद उसका नया अवतार देखकर राइमुंडो का भाई भी उसे पहचान गया. दरअसल, राइमुंडो एक व्यापारी था जो कि मिलिट्री की तानाशाही के चलते अपने परिवार से बिछड़ गया था. वहीं पैसों के आभाव में उसकी हालत बेहद बुरी हो गई थी

.सौजन्य ;ज़ी न्युज

12 August, 2018

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,