Hindi News Portal
मनोरंजन

कनाडा में अभिनेता कादर खान को सुपुर्द-ए-खाक, किया गया

फिल्म जगत के महशूर कलाकार और लेखक कादर खान के निधन से पूरा फिल्म जगत में उनके करीबी और चाहने वालो में शोक की लहर फैल गई है 81 वर्षीय अभिनेता कादर खान काफी अरसे से बीमार चल रहे थे. कादर कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे. वहां उनके बेटे सरफराज और बहू रहते हैं. इसलिए कादर कई साल से अपने बेटे के पास ही शिफ्ट हो चुके थे. एक जनवरी को कादर खान का निधन हुआ था. बुधवार की दोपहर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
बता दें कादर खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और डॉक्टर उन्हें नियमित वेंटीलेटर तथा बीपीएपी वेंटीलेटर पर रखे हुए थे. सुपर न्यूक्लियर पाल्सी बीमारी के कारण उन्हें चलने में भी दिक्कत आ रही थी और याददाश्त भी कमजोर हो गई थी.
कादर खान के निधन की खबर के बाद से ही बॉलीवुड में उनके साथ काम करने वाले सभी स्टार्स सदमे में हैं. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी, इसलिए गोविंदा ने उन्हें अपना 'उस्ताद' कहकर श्रद्धांजली दी तो वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी सफलता में कादर खान के लिखे डायलॉग को श्रेय दिया.

काबुल में जन्मे कादर खान ने 1973 में फिल्म 'दाग' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह 300 से अधिक फिल्मों में नजर आए. अभिनेता बनने से पहले उन्होंने रणधीर कपूर, जया बच्चन की फिल्म 'जवानी दीवानी' के लिए संवाद लिखे थे. उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों के लिए संवाद लिखे. पटकथा लेखक के तौर उन्होंने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्मों में सहयोग दिया.

 

फ़ाइल फोटो

03 January, 2019

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।