Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

15 और 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे परा होगे

भोपाल , बीजेपी संगठन के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में अपना दो दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया है जिसमें वह रैली और आम सभा को संबोधित करेगे जिसके जारिये कार्यक्रताओ में जोश भरेगे.
प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भोपाल में आठ फरवरी को आयोजित किसान रैली के हफ्ते भर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 फरवरी को मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश बीजेपी इकाई पीएम मोदी के इस दो दिवसीय दौरे को अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों का शंखनाद बता रही है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री 15 फरवरी को होशंगाबाद और 16 फरवरी को धार में जन समुदाय को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी की इन रैलियों के जरिये बीजेपी की ओर से प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद होगा." प्रदेश में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 15 साल पुरानी सत्ता को हार का मुख देखना पड़ा था और विजयी कांग्रेस बरसो बाद सत्ता में लौटी थी. बीजेपी की चुनावी हार के बाद सूबे में मोदी की आगामी रैलियों को सियासी लिहाज से बेहद अहम आंका जा रहा है.
प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. वर्ष 2014 के पिछले चुनावों में बीजेपी ने इनमें से 26 सीटें जीती थीं, जबकि शेष तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं. बीजेपी संगठन के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैलियों के जरिये पार्टी सूबे में अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें लोकसभा चुनावों की आगामी जंग के लिये तैयार करना चाहती है.

फ़ाइल फोटो

 

11 February, 2019

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।